पन्ना। सागर आयुक्त आनंद कुमार शर्मा ने पन्ना जिले का दौरा किया और नवीन कलेक्ट्रेट सभागार का उद्घाटन भी किया. इसके बाद जिले के शाहनगर, पवई, अमानगंज में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों का भी निरीक्षण किया. साथ ही जिले के अधिकारियों की बैठक ली.
आयुक्त आनंद कुमार ने सभी विभाग प्रमुखों को योजनाओं का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जनता को योजनाओं का सही लाभ मिल सके, इसके लिए कलेक्टर को समय-समय पर बैठक करने और योजनओं की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.