पन्ना। बच्चों को कुपोषण से मुक्त करवाने के लिए दस्तक अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत एनीमिया रोग से पीड़ित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ उनका ब्लड ट्रांसफ्यूजन करवाया जा रहा है. पन्ना में पहली बार लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अजयगढ और पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी रक्तदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. ताकि लोग स्वेच्छा से रक्दान कर सकें.
कलेक्टर पन्ना के द्वारा चलाई गई इस मुहिम में अधिकारियों, कर्मचारिओं के साथ सभी तबकों के लोग बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. प्रतिदिन लोगों के द्वारा रक्तदान किया जा रहा है, इससे एनीमिया से पीड़ित बच्चों को रक्त मिलने में सुविधा होगी.
पन्ना में कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा था. लगभग एक हजार बच्चों में खून की कमी यानी एनीमिया की बीमारी चिन्हित की गयी थी. जिसको ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त के पहले बच्चों को खून की कमी से आजाद करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा खासी मशक्कत की जा रही है.