पन्ना। सिमरिया में 25 अक्टूबर को दो गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट जनपद सदस्य के पति की निर्ममता से हत्या कर देता है. पहले पिटाई फिर रॉड से हमला और बाद में गाड़ी चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया जाता है.
हत्या के विरोध में लोगों ने सड़कों पर हंगामा किया. हत्याकांड के विरोध की आड़ में बदमाशों ने कुछ दुकानों में आगजनी की. अब लोगों का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपियों पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है.