पन्ना। जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए कलेक्ट्रेट के पीछे खिन्नी घाट पर अवैध रूप से बने लगभग एक दर्जन मकानों को जमींदोज कर दिया है. लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर दर्जनों मकान बनवा लिए थे. जिस पर पन्ना तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने अपने दल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी मकानों को जेसीबी से तोड़ दिया.
साथ ही कुछ मकान वालों को हिदायत भी दी गई कि वह अपने मकानों से जो भी समान रखा है उसे दो दिन के अंदर निकाल लें नहीं तो उन्हें भी गिरा दिया जायेगा. कुछ अतिक्रमण कारियों के पास से हीरा खदान में उपयोग करने वाले ओजार जैसे गैंती, फावड़ा, सब्बल भी बरामद की गई. समाजसेवियों की लगातार शिकायत भी आ रही थी कि राजस्व की जमीन अतिक्रमणकारियों की चपेट में है जिस पर पन्ना तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने एक टीम बनाई और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.