पन्ना। जिले में चने की खरीदी के लिए कई खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. लेकिन पवई कृषि उपज मंडी में बने खरीदी केंद्र में किसानों के चने से भरी ट्रलियां सर्वेयर द्वारा रिजेक्ट कर दी जा रही हैंं, जिससे चना बेचने के लिए हफ्तों से अपनी बारी का इंतजार करने के बाद किसान को निराशा हाथ लग रही है. सर्वेयर की इस निष्ठुरता से किसान काफी परेशान हैं और मंडी में आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है.
दरअसल, सर्वेयर किसानों के चने में कमियां निकालकर रिजेक्ट कर दे रहा है. हालात ये है कि, पांच ट्राली मे से केवल एक ट्राली ही बिक पा रही है. इसको लेकर किसानों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. किसानों का कहना है कि, उनके द्वारा चने की साफ-सफाई की जाती है. लेकिन थोड़ा भी कहीं कंकर आ गया तो सर्वेयर उसे रिजेक्ट कर देता है. ऐसे में एक हफ्ते से तुलाई का इंतजार करने के बाद निराशा ही हाथ लग रही है,
वहीं सर्वेयर का कहना है कि, शासन का आदेश है कि चने में यदि थोड़ा भी कंकड़ है, तो खरीदी नहीं की जाए. जिससे हम मजबूर हैं. यदि हम खरीदी कर भी लेंगे तो यह माल पास नहीं होगा. बता दें कि खरीदी केंद्र में 15 हजार कुंटल चना की खरीदी होनी थी. लेकिन रिजेक्शन के चलते अभी तक केवल 400 क्विंटल ही खरीदी की गई है. कई किसान तो 1 हफ्ते से कृषि उपज मंडी में ही डेरा जमाए चने की साफ सफाई करने में लगे हैं, लेकिन आज तक उनकी चने की तुलाई नहीं हो पाई है.