पन्ना। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सेवा भारती इकाई पवई के सदस्यों ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई जाकर एक-एक यूनिट ब्लड डोनेट किया. बीएमओ डॉक्टर ओम हरि शर्मा, डॉक्टर भारत यादव, डॉक्टर एमएल चौधरी ने सभी सदस्यों की जांच कर ब्लड जमा किया.
संघ के जिला सेवा प्रमुख रंजीत रैकवार और प्रांत सह शारीरिक प्रमुख जागेश्वर ताम्रकार ने बताया कि ब्लड डोनेट करने का मुख्य उद्देश्य जिले में अति कुपोषित बच्चों और कोरोना महामारी में प्लाज्मा थैरेपी के दौरान लोगों को समय पर ब्लड उपलब्ध हो सके.
इसी भावना के साथ संघ के सदस्यों द्वारा रक्त दान किया गया है. इस दौरान विजय सिंह भदौरिया, प्रमोद नगायच, उमा कुमार पाण्डेय, सुरेशसेन, रंजीत रैकवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.