पन्ना। जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत एक नई शादीशुदा युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. गांव के ही एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. बता दें कि युवती का पति मजदूरी करने गांव से बाहर गया था और लॉकडाउन के चलते वापस नही आ पाया.
दरअसल युवती 19 अप्रैल की रात घर में अकेली थी और परिवार के अन्य लोग दूसरे घर में सो रहे थे. तभी पड़ोस में रहने वाला युवक बद्री लोध ने महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा. युवती के विरोध करने पर युवक ने धमकाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है. उसने बताया कि जब वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाना गई तो उसे बिना मामला दर्ज के वापस लौटाने की कोशिश की गई. थाना प्रभारी ने दो दिन थाने में बैठाया. वहीं मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.