ETV Bharat / state

गुस्साए हाथी ने दांतों से किया था रेंजर पर हमला, एसोसिएशन ने की शहीद का दर्जा देने की मांग

पन्ना टाइगर रिजर्व में आज एक हाथी के हमले में एक रेंजर की मौत हो गई. रेंजर की मौत पर सीएम शिवराज ने भी दुख जताया. वही उनके साथियों का कहना है कि अचानक हाथी गुस्से में आ गया और उसने रेंजर पर हमला कर दिया.

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 7:37 PM IST

panna news
मृतक रेंजर

पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में आज एक बड़ा हादसा हो गया. यहां टाइगर ट्रेकिंग के दौरान एक गुस्साए हाथी ने हिनोता रेंजर बीआर भगत को कुचल दिया. जिससे रेंजर की मौके पर मौत हो गई. हाथी के अचानक हमला करने से महावत सहित आसपास मौजूद वनकर्मी दहशत में आ गए.

गुस्साए हाथी ने दांतों से किया था रेंजर पर हमला

दिल दहला देने वाली इस घटना की भनक लगते ही टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. रेंजर बीआर भगत को अचेत अवस्था में मझगवां कस्बा में स्थित एनएमडीसी के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से पन्ना टाइगर रिजर्व में दुख का माहौल है.

हाथी ने दांतों से किया हमला

बता दें कि बाघिन-पी 433 का कॉलर ज्यादा टाइट होने से उसे समस्या आ रही थी. इसके सुधार के लिए रेंजर बीआर भगत को कार्रवाई करने के निर्देशित किया गया था. हाथियों की मदद से बाघिन-पी 433 की ट्रैकिंग के द्वारा नर हाथी अचानक गुस्से में आ गया. इस हाथी ने रेंजर भगत को धक्का मारा जिससे वह नीचे जमीन पर गिर गए और फिर उनके सीने में अपने विशाल दांतों से हमला कर दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पार्क के गंगऊ क्षेत्र में घटित इस घटना के समय मौके पर मौजूद रहे वनकर्मी काफी घबरा गए. हालांकि कुछ लोगों ने घायल रेंजर को तुरंत वहां से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रेंजर एसोसिएशन ने मांग की है कि मृत रेंजर बीआर भगत को शहीद का दर्जा दिया जाए. वहीं क्षेत्र संचालक का कहना है कि हमने बहुत ही मेहनती रेंजर को खो दिया है उनके द्वारा सदैव अपने कर्तव्यों का निर्वाहन अच्छे से किया है.

पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में आज एक बड़ा हादसा हो गया. यहां टाइगर ट्रेकिंग के दौरान एक गुस्साए हाथी ने हिनोता रेंजर बीआर भगत को कुचल दिया. जिससे रेंजर की मौके पर मौत हो गई. हाथी के अचानक हमला करने से महावत सहित आसपास मौजूद वनकर्मी दहशत में आ गए.

गुस्साए हाथी ने दांतों से किया था रेंजर पर हमला

दिल दहला देने वाली इस घटना की भनक लगते ही टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. रेंजर बीआर भगत को अचेत अवस्था में मझगवां कस्बा में स्थित एनएमडीसी के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से पन्ना टाइगर रिजर्व में दुख का माहौल है.

हाथी ने दांतों से किया हमला

बता दें कि बाघिन-पी 433 का कॉलर ज्यादा टाइट होने से उसे समस्या आ रही थी. इसके सुधार के लिए रेंजर बीआर भगत को कार्रवाई करने के निर्देशित किया गया था. हाथियों की मदद से बाघिन-पी 433 की ट्रैकिंग के द्वारा नर हाथी अचानक गुस्से में आ गया. इस हाथी ने रेंजर भगत को धक्का मारा जिससे वह नीचे जमीन पर गिर गए और फिर उनके सीने में अपने विशाल दांतों से हमला कर दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पार्क के गंगऊ क्षेत्र में घटित इस घटना के समय मौके पर मौजूद रहे वनकर्मी काफी घबरा गए. हालांकि कुछ लोगों ने घायल रेंजर को तुरंत वहां से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रेंजर एसोसिएशन ने मांग की है कि मृत रेंजर बीआर भगत को शहीद का दर्जा दिया जाए. वहीं क्षेत्र संचालक का कहना है कि हमने बहुत ही मेहनती रेंजर को खो दिया है उनके द्वारा सदैव अपने कर्तव्यों का निर्वाहन अच्छे से किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.