पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में आज बाघों की सर्चिंग के दौरान अचानक गुस्साए हाथी ने हिनौता वन परिक्षेत्र के रेंजर बी आर भगत को दांतो से दबा दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. क्षेत्र संचालक के एस भदौरिया ने घटना की पुष्टि है. 7 अगस्त को आपसी संघर्ष में नर बाघ पी-123 की मौत हो गई थी, जिसका शव तीसरे दिन केन नदी में बहता हुआ मिला था. बाघों के बीच हुई इस लड़ाई में दूसरा बाघ भी जख्मी हुआ है, जिसकी तलाश की जा रही है. इसी बाघ की सर्चिंग के दौरान घटना हुई है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेंजर बीआर भगत की मौत पर दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट किया है कि 'टाइगर ट्रैकिंग के दौरान हिनौता रेंज के रेंज ऑफिसर बीआर भगत की हाथी के हमले से हुए निधन की दुःखद सूचना मिली. उन्होंने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राण न्योछावर किये. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करता हूं'. पन्ना टाइगर रिजर्व के संचालक केएस भदौरिया ने की घटना की पुष्टि की है. पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन मौके पर मौजूद है. हालांकि इस मामले की जांच भी जाएगी.