ETV Bharat / state

पन्ना में बारिश मचा रही तबाही, नाले में बहा युवक - सुरेंद्र यादव नाम का युवक नाले में बह गया

पन्ना जिले से सात किलोमीटर नाले के तेज बहाव में एक युवक बह गया. घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम युवक की तलाश में जुटी है. फिलहाल अब तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है.

नाले के तेज बाहाव से बहा युवक
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 8:47 PM IST

पन्ना। मौसम ने एक बार फिर करवट बदली हैं , जिसके चलते जिले में जमकर बारिश हुई हैं. लेकिन बारिश मुसीबत का सबब बनकर आई. पन्ना जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर तिलगवा गांव में नाले के तेज बहाव में एक युवक बह गया. जिसका अब तक कोई पता नहीं चला है.

नाले के तेज बाहाव से बहा युवक

घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरु की. लेकिन अब तक युवक का पता नहीं चल सका है. फिलहाल रेस्क्यू टीम युवक की तलाश में जुटी है. नाले पर काफी झाडियां होने की वजह से रेस्क्यू टीम को भी काफी समस्या हो रही है.

घटना पर ग्रामीणों का कहना है कि नाले के किनारे में रैलिंग न होने की वजह से यह हादसा हुआ है. पन्ना जिले में इस बार जोरदार बारिश हुए ही. जिसे जिले के नदी नाले अभी भी उफान पर है.

पन्ना। मौसम ने एक बार फिर करवट बदली हैं , जिसके चलते जिले में जमकर बारिश हुई हैं. लेकिन बारिश मुसीबत का सबब बनकर आई. पन्ना जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर तिलगवा गांव में नाले के तेज बहाव में एक युवक बह गया. जिसका अब तक कोई पता नहीं चला है.

नाले के तेज बाहाव से बहा युवक

घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरु की. लेकिन अब तक युवक का पता नहीं चल सका है. फिलहाल रेस्क्यू टीम युवक की तलाश में जुटी है. नाले पर काफी झाडियां होने की वजह से रेस्क्यू टीम को भी काफी समस्या हो रही है.

घटना पर ग्रामीणों का कहना है कि नाले के किनारे में रैलिंग न होने की वजह से यह हादसा हुआ है. पन्ना जिले में इस बार जोरदार बारिश हुए ही. जिसे जिले के नदी नाले अभी भी उफान पर है.

Intro:पन्ना।
एंकर - बुंदेलखंड में खासकर पन्ना जिले में कम बरसात हुई है। लेकिन अब जब वर्षा ऋतु खत्म होने का मौसम है तो बदरा जाते-जाते खूब बरस रहे हैं आज पन्ना में उमड़-घुमड़ कर जमकर बारिश हुई जिससे जिले के सभी नदी नाले उफान पर है। यही कारण है कि कई गांवों का संपर्क टूट गया घरों में पानी घुसा पन्ना जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर तिलगवा गांव में एक युवक सुरेंद्र यादव नाले में बह गया जिसका लगभग 5 घंटे बाद भी कोई अता-पता नहीं चल सका।
Body:सूचना के बाद रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा लगातार 5 घंटे से तलाश की जा रही है पर अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। युवक के बहने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई।
Conclusion: पूरे सीजन में पहली बार इस तरह जोरदार बारिश हुई है और कई जगह तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है जहां इस बरसात से किसानों की फसलें चैपट हो रही हैं वही आज नाले में कई मवेशी भी बह गए। फिल्हाल युवक की तलास की जा रही है नाले पर काफी झाडियां होने की वजह से रेस्क्यू टीम को भी काफी समस्या हो रही है। वही ग्रामिणो का कहना है कि नाले के किनारे कोई भी रैलिंग न होने की वजह से यह हादसा हुआ है अगर नाले के अगल-बगल रैलिंग होती तो लोग उसके सहारे नाले को पार कर सकते थे।

बाईट:- 1 संतोष मोर्य (ग्रामवासी)
बाईट:- 2 गोविंद नरायण रैगर(काॅमंडर)
बाईट:- 3 बी.बी. पाण्डये (एसडीएम पन्ना)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.