पन्ना। देश में जहां एक ओर नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं कई जगहों पर इसके समर्थन में रैलियां निकाली जा रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार को पन्ना में भी विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो छत्रसाल पार्क से शुरू होकर कोतवाली चौराहा, गांधी चौक, किशोर जी मंदिर, अजयगढ़ चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर रैली का समापन किया गया.
रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शहर के लोग शामिल हुए, इस दौरान लोगों को सीएए के प्रति जागरूक किया गया और सीएए का समर्थन करने की अपील की गई. पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि रैली का उद्देश्य लोगों को सीएए के प्रति जागरूक करना है. लोगों को बताना चाहते हैं कि हम किसी की नागिरकता छीन नहीं रहे हैं, बल्कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के पीड़ित अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता का समर्थन किया जा रहा है. इसे लेकर कई पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए लोगों को भड़का रही हैं.