ETV Bharat / state

कौड़ी के भाव मिलती है हीरा उगलने वाली जमीन, रंक को भी बना देती है राजा

पन्ना की हीरा उगलने वाली जमीन को 200 रुपये देकर पट्टे पर लिया जाता है, यहां खुदाई करने के दौरान यदि किसी को हीरा मिल जाता है वो रातों रात अमीर बन जाता है. यहां के मजदूरों का कहना है कि यहां की जमीन पवित्र है और लोगों को रंक से राजा बना देती है.

author img

By

Published : Feb 20, 2019, 10:02 PM IST

खुदाई करता मजदूर

पन्ना। पन्ना में सिर्फ 200 रुपये की जमीन से लोग करोड़पति बन जाते हैं, यहां अपनी किस्मत आजमाकर रंक से राजा बन जाते हैं. कई लोगों की किस्मत तब बदल जाती है जब पट्टे पर ली गई जमीन की खुदाई में हीरा मिल जाता है. यहां खुदाई करके कई लोग मजदूर से करोड़पति बन चुके हैं.

पन्ना में हजारों लोग किराये पर जमीन लेकर हीरा खोजने का काम रोज करते हैं. दरअसल, यहां 200 रुपये देकर जमीन का पट्टा बनवाया जाता है, जिसके बाद जमीन ठेके पर लेकर हीरे की खोज की जाती है, हीरा मिलने पर उसे हीरा कार्यालय के जरिये नीलाम किया जाता है. नीलामी से मिली राशि से 11 फीसदी की रायल्टी और एक फीसदी इनकम टैक्स निकालकर बाकी पैसा जमीन किराये पर लेने वाले शख्स को दे दी जाती है.

यहां हीरा निकालने का काम करने वाले मजदूर का कहना है कि पन्ना को हीरे की नगरी के नाम से जानी जाती है, यहां लोग 200 रुपये का जमीन का पट्टा बनवाकर जमीन ठेके पर लेते हैं, इस जमीन की खुदाई करके चाल (ग्रेवाल) निकालते हैं. इसके बाद उसे साफ करके हीरे की तलाश करते हैं, हीरा मिलने पर खुदाई करने वाले की किस्मत ही खुल जाती है.

undefined
पन्ना में हीरा निकालने की प्रक्रिया
जानकार बताते है कि पहले भी कई मजदूर, किसान और हीरा व्यपारियों की किस्मत बदल चुकी है पन्ना की पवित्र भूमि अनमोल हीरा उगलती है और महज 200 रुपये में जमीन पट्टे पर लेकर लोग खुदाई करते हैं और अपनी किस्मत आजमाते हैं.

पन्ना। पन्ना में सिर्फ 200 रुपये की जमीन से लोग करोड़पति बन जाते हैं, यहां अपनी किस्मत आजमाकर रंक से राजा बन जाते हैं. कई लोगों की किस्मत तब बदल जाती है जब पट्टे पर ली गई जमीन की खुदाई में हीरा मिल जाता है. यहां खुदाई करके कई लोग मजदूर से करोड़पति बन चुके हैं.

पन्ना में हजारों लोग किराये पर जमीन लेकर हीरा खोजने का काम रोज करते हैं. दरअसल, यहां 200 रुपये देकर जमीन का पट्टा बनवाया जाता है, जिसके बाद जमीन ठेके पर लेकर हीरे की खोज की जाती है, हीरा मिलने पर उसे हीरा कार्यालय के जरिये नीलाम किया जाता है. नीलामी से मिली राशि से 11 फीसदी की रायल्टी और एक फीसदी इनकम टैक्स निकालकर बाकी पैसा जमीन किराये पर लेने वाले शख्स को दे दी जाती है.

यहां हीरा निकालने का काम करने वाले मजदूर का कहना है कि पन्ना को हीरे की नगरी के नाम से जानी जाती है, यहां लोग 200 रुपये का जमीन का पट्टा बनवाकर जमीन ठेके पर लेते हैं, इस जमीन की खुदाई करके चाल (ग्रेवाल) निकालते हैं. इसके बाद उसे साफ करके हीरे की तलाश करते हैं, हीरा मिलने पर खुदाई करने वाले की किस्मत ही खुल जाती है.

undefined
पन्ना में हीरा निकालने की प्रक्रिया
जानकार बताते है कि पहले भी कई मजदूर, किसान और हीरा व्यपारियों की किस्मत बदल चुकी है पन्ना की पवित्र भूमि अनमोल हीरा उगलती है और महज 200 रुपये में जमीन पट्टे पर लेकर लोग खुदाई करते हैं और अपनी किस्मत आजमाते हैं.
Intro:भारत में पन्ना में सिर्फ 200 रुपये की जमीन से लोग करोडपति बन जाते है यहां लोग अपनी किस्मत आजमा कर रंक से राजा बन जाते है। पन्ना में कई लोगो की किस्मत बदल गई और फ़क़ीर से करोड़पति बन गये।


Body:एंकर :- पन्ना में किराये पर जमीन लेकर हीरे खोजने का काम हजारो लोग रोज करते है। दरसल लोग 200 रुपये की कीमत देकर जमीन का पट्टा बनवाकर उसे ठेके पर लेकर हीरे की खोज करते है। हीरा मिलने पर उसे हीरा कार्यालय के माध्यम से नीलाम किया जाता है और हीरे की नीलामी से मिली राशि से 11 फीसदी की रायल्टी ओर एक फीसदी इनकम टैक्स काटकर बाकी पैसा पट्टे को किराए पर मिलने वाले सख्स को दे दी जाती है।


Conclusion:बीओ :- 1 पन्ना को हीरो की नगरी के नाम से जाना जाता है यह लोग 200 रुपये का जमीन का पट्टा बनवाकर जमीन ठेके पर लेटे है और उसके बाद जमीन की खुदाई करके चाल (ग्रेवाल) निकलते है और उसके बाद उसे साफ करके अनमोल हीरे की तलाश करते है और फिर हीरा मिलने पर मानो उनकी किस्मत ही खुल जाती है। बाइट :- 1 मजदूर बीओ :- 2 जानकार बताते है कि पहले भी कई मजदूर, किसान और हीरा व्यपारियो की किस्मत बदल चुकी है पन्ना की पवित्र भूमि अनमोल हीरा उगलती है और महज 200 रुपये पर जमीन पट्टे पे लेकर लोग यह रंक से राजा बन जाते है। बाइट :- 2 अनुपम सिंह (हीरा पारकी हीरा कार्यालय पन्ना)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.