पन्ना। नगर परिषद पवई से कुछ कदम की दूरी पर ही स्ट्रीट लाइट का खराब पोल अचानक गिर गया. घटना सुबह 9:30 बजे की है, जब मोटरसाइकिल से गुजर रहे आनंद पांडे के ऊपर ही पोल गिर गया, गनीमत यह रही कि घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. घटना में बाइक चालक आनंद पांडे के कंधे में चोट आई है, जिसका इलाज पवई स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
जब पोल गिरा तो वहां कोई नहीं था, जबकि पोल के चारों तरफ कई सब्जी दुकान और फुटपाथी दुकान लगती हैं. बताया जाता है कि पवई नगर में कई ऐसे पोल लगे हुए हैं, जो नीचे से खराब हो चुके हैं फिर भी उन्हें उखाड़ा नहीं गया.
युवाओं ने बताया कि कई बार नगर परिषद से खराब पोलों को हटाए जाने की मांग की गई है, परंतु कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिसका नतीजा आज खराब लगा हुआ पोल गिरा है. इसे नगर परिषद पवई की लापरवाही का कारण माना जा रहा हैं.