ETV Bharat / state

बाइक सवार के ऊपर गिरा स्ट्रीट लाइट का डैमेज पोल - City Council Powai

पन्ना के नगर परिषद पवई में एक खराब पोल अचानक गिर गया, जिस कारण एक बाइस सवार को कंधे में चोट आई है.

Poor street light pole fell on bike rider in pawai of panna
बाइक सवार के ऊपर गिरा स्ट्रीट लाइट का खराब पोल
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 10:53 PM IST

पन्ना। नगर परिषद पवई से कुछ कदम की दूरी पर ही स्ट्रीट लाइट का खराब पोल अचानक गिर गया. घटना सुबह 9:30 बजे की है, जब मोटरसाइकिल से गुजर रहे आनंद पांडे के ऊपर ही पोल गिर गया, गनीमत यह रही कि घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. घटना में बाइक चालक आनंद पांडे के कंधे में चोट आई है, जिसका इलाज पवई स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.

जब पोल गिरा तो वहां कोई नहीं था, जबकि पोल के चारों तरफ कई सब्जी दुकान और फुटपाथी दुकान लगती हैं. बताया जाता है कि पवई नगर में कई ऐसे पोल लगे हुए हैं, जो नीचे से खराब हो चुके हैं फिर भी उन्हें उखाड़ा नहीं गया.

युवाओं ने बताया कि कई बार नगर परिषद से खराब पोलों को हटाए जाने की मांग की गई है, परंतु कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिसका नतीजा आज खराब लगा हुआ पोल गिरा है. इसे नगर परिषद पवई की लापरवाही का कारण माना जा रहा हैं.

पन्ना। नगर परिषद पवई से कुछ कदम की दूरी पर ही स्ट्रीट लाइट का खराब पोल अचानक गिर गया. घटना सुबह 9:30 बजे की है, जब मोटरसाइकिल से गुजर रहे आनंद पांडे के ऊपर ही पोल गिर गया, गनीमत यह रही कि घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. घटना में बाइक चालक आनंद पांडे के कंधे में चोट आई है, जिसका इलाज पवई स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.

जब पोल गिरा तो वहां कोई नहीं था, जबकि पोल के चारों तरफ कई सब्जी दुकान और फुटपाथी दुकान लगती हैं. बताया जाता है कि पवई नगर में कई ऐसे पोल लगे हुए हैं, जो नीचे से खराब हो चुके हैं फिर भी उन्हें उखाड़ा नहीं गया.

युवाओं ने बताया कि कई बार नगर परिषद से खराब पोलों को हटाए जाने की मांग की गई है, परंतु कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिसका नतीजा आज खराब लगा हुआ पोल गिरा है. इसे नगर परिषद पवई की लापरवाही का कारण माना जा रहा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.