ETV Bharat / state

70 गोवंश भरे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

पशु तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, साथ ही कंटेनर में भरे 70 गाय-बछड़ों को पवई गोशाला पहुंचाकर कंटेनर को जब्त कर लिया है.

two arrested in animal trafficking case
पुलिस ने पशु तस्करों को पकड़ा
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 10:29 PM IST

पन्ना। अमानगंज पुलिस ने बाईपास के पास एक कंटेनर को पकड़ा है, जिसमें 70 गाय-बछड़ों के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अमानगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक बंद कंटेनर में किशनगढ़ जंगल के रास्ते दो लोग मवेशी लेकर अमानगंज की ओर जा रहे हैं, जिस पर थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने टीम गठित कर हिनोतिया बाईपास पहुंचकर घेराबंदी कर कंटेनर को रोका.

पुलिस ने पशु तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने दोनों आरेपियों को गिरफ्तार कर मवेशियों को पवई गोशाले में पहुंचा दिया है और कंटेनर को जब्त कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मवेशी किशुनगढ़ के जंगल से भरकर लाए गए थे और भोपाल बूचड़खाने ले जाए रहे थे. पुलिस ने छानबीन की तो जानकारी मिली की ये पशु तस्कर हैं, जिनके खिलाफ बुरहानपुर के दो थानों में मामला पंजीबद्ध है, जिनके खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया है और कंटेनर को राजसात करने के लिए मजिस्ट्रेट को सूचना दे दी है.

पन्ना। अमानगंज पुलिस ने बाईपास के पास एक कंटेनर को पकड़ा है, जिसमें 70 गाय-बछड़ों के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अमानगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक बंद कंटेनर में किशनगढ़ जंगल के रास्ते दो लोग मवेशी लेकर अमानगंज की ओर जा रहे हैं, जिस पर थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने टीम गठित कर हिनोतिया बाईपास पहुंचकर घेराबंदी कर कंटेनर को रोका.

पुलिस ने पशु तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने दोनों आरेपियों को गिरफ्तार कर मवेशियों को पवई गोशाले में पहुंचा दिया है और कंटेनर को जब्त कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मवेशी किशुनगढ़ के जंगल से भरकर लाए गए थे और भोपाल बूचड़खाने ले जाए रहे थे. पुलिस ने छानबीन की तो जानकारी मिली की ये पशु तस्कर हैं, जिनके खिलाफ बुरहानपुर के दो थानों में मामला पंजीबद्ध है, जिनके खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया है और कंटेनर को राजसात करने के लिए मजिस्ट्रेट को सूचना दे दी है.
Intro:स्लग- पशु तस्कर पकड़े

अवैध पशु तस्करी करते अमानगंज पुलिस ने बाईपास पर पकड़ा कंटेनर ,

70 नग गाय बछड़ों सहित दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में ,

किशनगढ़ के जंगल से भरकर भोपाल बूचड़खाने जा रहा था कंटेनर।

एंकर- अमानगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक बन्द कंटेनर में किशनगढ़ जंगल से दो लोग मवेसी लेकर अमानगंज की ओर जा रहे है जिस पर आमानगंज थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने टीम गठित कर सुबह करीब पांच से छः बजे नगर के हिनोति बाईपास पहुंच कर कंटेनर आने का इंतजार किया जैसे ही ट्रक बाईपास पहुंचा तो कंटेनर घेराबंदी कर रोका गया। कंटेनर रुकते ही आरोपी राजू चौकसे व राधेश्याम भिलाला भागने लगे जिन्हें पुलिस ने पकड़ कर पूछा कि कंटेनर में क्या है तो आरोपियों ने बताया कंटेनर में मवेसी है जिसके कागज मांगें गए जो आरोपियों के पास नहीं थे तब कंटेनर खोल कर देखा जिसमें 70 मबेसी क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे जिस पर अमानगंज थाना ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कंटेनर से मवेशियों को पवई गौशाला छोड़ा एवं कंटेनर को जप्त कर लिया वहीं आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि मवेशी हम लोग किशुनगढ़ के जंगल से भरकर लाए थे जो भोपाल बूचड़खाने ले जा रहे थे वहीं पुलिस ने इनकी जब छानबीन की तो जानकारी प्राप्त हुई की ये आदतन पशु तस्कर हैं जिनके खिलाफ बुरहानपुर में भी दो थानों में मामला पंजीबद्ध है जिनके खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध क़िया एवं कंटेनर को राजसात करने के लिए मजिस्ट्रेट को लिखा गया।

बाईट राकेश तिवारी थाना प्रभारी अमानगंज

अमानगंज से सोनू ताम्रकार की रिपोर्ट।Body:स्लग- पशु तस्कर पकड़े

अवैध पशु तस्करी करते अमानगंज पुलिस ने बाईपास पर पकड़ा कंटेनर ,

70 नग गाय बछड़ों सहित दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में ,

किशनगढ़ के जंगल से भरकर भोपाल बूचड़खाने जा रहा था कंटेनर।

एंकर- अमानगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक बन्द कंटेनर में किशनगढ़ जंगल से दो लोग मवेसी लेकर अमानगंज की ओर जा रहे है जिस पर आमानगंज थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने टीम गठित कर सुबह करीब पांच से छः बजे नगर के हिनोति बाईपास पहुंच कर कंटेनर आने का इंतजार किया जैसे ही ट्रक बाईपास पहुंचा तो कंटेनर घेराबंदी कर रोका गया। कंटेनर रुकते ही आरोपी राजू चौकसे व राधेश्याम भिलाला भागने लगे जिन्हें पुलिस ने पकड़ कर पूछा कि कंटेनर में क्या है तो आरोपियों ने बताया कंटेनर में मवेसी है जिसके कागज मांगें गए जो आरोपियों के पास नहीं थे तब कंटेनर खोल कर देखा जिसमें 70 मबेसी क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे जिस पर अमानगंज थाना ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कंटेनर से मवेशियों को पवई गौशाला छोड़ा एवं कंटेनर को जप्त कर लिया वहीं आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि मवेशी हम लोग किशुनगढ़ के जंगल से भरकर लाए थे जो भोपाल बूचड़खाने ले जा रहे थे वहीं पुलिस ने इनकी जब छानबीन की तो जानकारी प्राप्त हुई की ये आदतन पशु तस्कर हैं जिनके खिलाफ बुरहानपुर में भी दो थानों में मामला पंजीबद्ध है जिनके खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध क़िया ।

बाईट राकेश तिवारी थाना प्रभारी अमानगंज

Conclusion:स्लग- पशु तस्कर पकड़े

अवैध पशु तस्करी करते अमानगंज पुलिस ने बाईपास पर पकड़ा कंटेनर ,

70 नग गाय बछड़ों सहित दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में ,

किशनगढ़ के जंगल से भरकर भोपाल बूचड़खाने जा रहा था कंटेनर।

एंकर- अमानगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक बन्द कंटेनर में किशनगढ़ जंगल से दो लोग मवेसी लेकर अमानगंज की ओर जा रहे है जिस पर आमानगंज थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने टीम गठित कर सुबह करीब पांच से छः बजे नगर के हिनोति बाईपास पहुंच कर कंटेनर आने का इंतजार किया जैसे ही ट्रक बाईपास पहुंचा तो कंटेनर घेराबंदी कर रोका गया। कंटेनर रुकते ही आरोपी राजू चौकसे व राधेश्याम भिलाला भागने लगे जिन्हें पुलिस ने पकड़ कर पूछा कि कंटेनर में क्या है तो आरोपियों ने बताया कंटेनर में मवेसी है जिसके कागज मांगें गए जो आरोपियों के पास नहीं थे तब कंटेनर खोल कर देखा जिसमें 70 मबेसी क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे जिस पर अमानगंज थाना ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कंटेनर से मवेशियों को पवई गौशाला छोड़ा एवं कंटेनर को जप्त कर लिया वहीं आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि मवेशी हम लोग किशुनगढ़ के जंगल से भरकर लाए थे जो भोपाल बूचड़खाने ले जा रहे थे वहीं पुलिस ने इनकी जब छानबीन की तो जानकारी प्राप्त हुई की ये आदतन पशु तस्कर हैं जिनके खिलाफ बुरहानपुर में भी दो थानों में मामला पंजीबद्ध है जिनके खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध क़िया ।

बाईट राकेश तिवारी थाना प्रभारी अमानगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.