पन्ना। जिले की कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, हत्या करने की फिराक में बैठे 3 हथियारबंद बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है.दरअसल पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि तीन आरोपी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं उनके पास कट्टा और कारतूस भी है.
सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की, नहीं तो एक बड़ी वारदात हो सकती थी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और न्यायालय में पेश किया. थाना प्रभारी का कहना है कि इनमें से एक आरोपी आदतन आरोपी है जो कई दिनों से फरार था, जिस पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था.