गुना। पत्नी के मना करने के बाद भी आप्राकृतिक संबंध बनाने की लत के चलते एक अधेड़ को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. बीते 24 जून को लापता अधेड़ के मौत की गुत्थी आरोन थाना पुलिस ने सुलझा ली है. आरोपी मृतक के गांव का ही रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक पाइल्स की बीमारी से ग्रसित था. वह गांव के युवकों को शराब पिलाकर उनके साथ कुकर्म करता था, आरोपी के साथ मृतक पिछले तीन साल से अप्राकृतिक संबंध बना रहा था. एक बार मृतक की पत्नी ने दोनों को अप्राकृतिक संबंध बनाते देख लिया था, जिसके बाद उसने आरोपी को मृतक से दूर रहने की हिदायत दी थी.
24 जून की दोपहर मृतक ने आरोपी के घर जाकर उसे गालियां दी थी और परिजनों के सामने ही उससे अप्राकृतिक संबंध बनाने की बात कही थी. परिजनों के सामने आप्राकृतिक संबंध का भेद खुलने पर आरोपी गुस्से में लाल हो गया और उसने उसी रात उसे नदी किनारे बुलाया और मौत के घाट उतार दिया.
बता दें 24 जून को एक अधेड़ रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था. जिसका शव नदी में मिला था.