पन्ना। पन्ना जिले के पवई विकासखंड के ग्राम सुनादर में समाजसेवी, शिक्षक और पुलिस ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए. उन्होंने ग्रमीणों को बताया कि छींकने, खांसते समय मुंह पर रूमाल रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. बुखार, सर्दी, खांसी या सिरदर्द होने पर घबराएं नहीं डॉक्टर से सलाह लेकर उपचार कराएं. वहीं ग्रामीणों को बिस्किट, मास्क और साबुन दिए गए.
जिले के थाना पवई के एसआई भानु सिंह चौहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा की 1 मीटर की दूरी बनाए रखें और घर पर ही रहकर दूरदर्शन पर प्रसारित रामायण का आनंद लें. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि साबुन से हाथ धोएं और आंख, कान, मुंह को बार-बार हाथों से ना छुए. इस सराहनीय कार्य में शिक्षक सतानंद पाठक, समाजसेवी डॉ हरिकेश बढ़ोलिया और प्रहलाद बहरे भी साथ में रहे.