पन्ना। हरियाली महोत्सव के तहत जिला अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट में वृक्षारोपण किया. कुछ महीने पहले ही नये कलेक्ट्रेट में कार्यालयों की शिफ्टिंग हुई थी. जिसके चलते नये कलेक्ट्रेट को हरा-भरा करने के मकसद से वृक्षारोपण किया गया. मौके पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि हमारा मकसद है कि इस साल बरसात में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएं और इन पौधों की सतत देख-रेख भी की जाए.
- हरियाली महोत्सव के तहत जिला अधिकारी ने किया वृक्षारोपण.
- कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के साथ अन्य अधिकारियों ने भी किया वृक्षारोपण.
- नये कलेक्ट्रेट भवन को हरा-भरा करने के मकसद से किया गया वृक्षारोपण.
- कलेक्ट्रेट ने पौधों की सतत देख-रेख का किया गया वादा.
- हरियाली महोत्सव के तहत अन्य जगहों पर भी किया गया वृक्षारोपण.