पन्ना। भीषण गर्मी में लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. दूसरी तरफ नगरपालिका द्वारा दिया जा रहा पानी दूषित है. लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर-3 और बजरंग वार्ड में टैंकर से पानी पहुंचाया गया. टैंकर से निकल रहे पीले और गंदे पानी को देख वार्डवासियों ने हंगामा कर दिया. हंगामे को देखकर किसी तरह टैंकर का चालक वहां से फरार हो गया.
इधर लोग हाथ में खाली डब्बे लिए वहीं मायूस बैठे रहे, क्योंकि पानी के लिए इन्हें केवल नगर पालिका के द्वारा आने वाले टैंकरों का ही सहारा है. वार्डवासियों का कहना है कि टैंकर में जो पानी आया था, उसमें कीड़े थे. साथ ही उनका कहना है कि पानी में इतना जंग था कि पीने तो क्या पानी कपड़े धोने लायक तक नहीं था.
साथ ही वार्डवासियों का कहना है कि कई बार पानी की समस्या को लेकर उन्होंने नगर पालिका में शिकायत की, लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. जब टैंकर चालक से बात की, तो उसने बताया कि टैंकर कई दिनों से रखा हुआ था, जिस कारण पानी गंदा हुआ.