पन्ना। जिले के गुनौर थाना परिसर में आगामी त्योहारों जैसे बकरीद, रक्षाबंधन और खजलिया को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मौजूद सभी सदस्यों से भाई-चारे के साथ ही इन त्योहारों को मनाने की अपील की गई. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के सख्त निर्देश भी दिए गए हैं.
बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम गुनौर सुरेश कुमार गुप्ता, एसडीओपी पीयूष मिश्रा, प्रशिक्षु शालिनी परस्ते थाना प्रभारी गुनौर एवं उप निरीक्षक नर्मदा प्रसाद पटेल, बृज मोहन तिवारी, बिहारी लाल तिवारी, श्याम सुंदर पौराणिक, किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष बसंत लाल पटेल एवं समस्त पार्टियों के जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद रहे.