पन्ना। जिले में एक पटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.पटवारी ने फरियादी किसान से जमीन के आपसी बंटवारे के एवज में 5 हजार की रिश्वत मांगी थी. फरियादी ने मामले की शिकायत लोकयुक्त से की. जिसपर लोकायुक्त ने पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की.
जमीन के बंटवारे के एवज में मांगी थी रिश्वत
जिले में रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने के लिए लोकायुक्त लगातार कार्रवाई कर रही है. मामला पन्ना जिले की रैपुरा तहसील के हरदुआ गांव में सामने आया है. जहां लोकायुक्त की टीम ने 5000 की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वत की यह रकम एक किसान से जमीन के बंटवारे को लेकर ली जा रही थी. फरियादी किसान की शिकायत पर लोकायुक्त डीएसपी राजेश ने आरोपी देवेंद्र प्रजापति पटवारी से 5000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.
कोर्ट ने पटवारी को सुनाई सजा, लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा था
पटवारी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है.