पन्ना। पन्ना जिला अस्पताल पहले से ही लंबे समय से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. शासन के द्वारा गरीब और असहाय लोगों को नि:शुल्क इलाज के लिए करोड़ों रुपए भी खर्च किए जा रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें सुविधाओं का लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है. पन्ना में सोनोग्राफी और एक्स-रे सेंटर को गड़बड़ी लेकर सामने आया है. जहां मरीजों और गर्भवती महिलाओं की जांच और सोनोग्राफी करने के लिए सकुशल सोनोलॉजिस्ट ना होने की वजह से मरीज परेशान हो रहे हैं.
सिविल सर्जन का कहना है कि सोनोलॉजिस्ट ना होने के चलते सतना के एक सोनोलॉजिस्ट से कांटेक्ट किया गया था लेकिन करोना काल की वजह से सोनोलॉजिस्ट पन्ना नहीं आ पा रहे थे. जिसके बाद एक बार फिर से एक प्राइवेट सोनोलॉजिस्ट को किसी तरह सोनोग्राफी करने के लिए मनाया गया है और हफ्ते में एक दिन यानी शनिवार को सुबह 7 से 12 बजे तक मरीजों के लिए सुविधा शुरू की जाएगी.
बता दे कि बमुश्किल पन्ना में सोनोग्राफी मशीन आई है, लेकिन पन्ना में कोई सोनोलॉजिस्ट ना होने की वजह से पहले पड़ोसी जिले सतना के सोनोलॉजिस्टिक से कॉन्ट्रेक्ट करके हफ्ते में एक दिन यानी रविवार को सोनोग्राफी की सुविधा लोगों के लिए उपलब्ध की गई थी. लेकिन कोरोना के कारण बाद में सोनोग्राफी बंद हो गई. जिसकी वजह से गर्भवती महिलाओं सहित दूसरे मरीजों की सोनोग्राफी नहीं हो पा रही थी.