पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार बढ़ रही बाघों की संख्या पर्यटकों को अपनी ओर आर्कषित कर रही है. लेकिन बाघों को देखने निकले पर्यटक रविवार को हादसे का शिकार हो गए, जिसमें 6 लोगों के घायल होने की खबर है. दुर्घटना के बाद टाइगर रिजर्व में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. बताया जा रहा है कि टूरिस्ट जिप्सी के पलटने से ये हादसा हुआ.
हादसों भरा रविवार: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत
पर्यटकों से भरी जिप्सी पलटी
घटना को लेकर बताया गया कि टूरिस्ट जिप्सी को ड्राइवर जहां अक्सर बाघ दिखाई देते हैं, उसे क्षेत्र में लेकर गया था. जिप्सी की स्पीड ज्यादा थी और सड़क खराब होने की वजह से जिप्सी अनियंत्रित हो कर पलट गई. हादसे (accident in panna tiger reserve) में सवार पर्यटक जिप्सी के नीचे दब गए. जानकारी लगने के बाद तत्काल रेस्क्यू करके सभी को बाहर निकाला गया और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है. वही इस पूरे मामले में प्रबंधन कुछ भी बोलने से बच रहा है. बता दें कि जिप्सी में 4 पर्यटक, एक गाइड और ड्राइवर सवार थे.