पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व की एक बाघिन को शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में ले जाने का मुहूर्त अभी नहीं बन सका है. यहां से ले जाने के लिए जिस बाघिन का चयन किया गया है. उसकी उम्र सवा 2 साल के लगभग है. इस बाघिन को ट्रैंक्युलाइज करने का हरसंभव प्रयास किया गया लेकिन चंचल स्वभाव की यह बाघिन हाथी को देखकर दूर निकल जाती है. इससे उसको ट्रैंक्युलाइज नहीं किया जा सका.
बाघिन को पकड़ने का प्रयास जारी: ट्रैंक्युलाइज नहीं किए जाने के कारण नियत समय पर इस बाघिन को पन्ना से माधव नेशनल पार्क के लिए रवानगी नहीं हो सकी. आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा 3 बाघों को माधव नेशनल पार्क में रिलीज करना था. पन्ना टाइगर रिजर्व से जिस बाघिन को शिफ्ट किया जाना है उसे पकड़ने के प्रयास जारी है.
MP Tiger से जुड़ी इन खबरों को जरूर पढे़ं... |
हाथियों की ली जा रही मदद: बता दें हर बार चार शावकों को जन्म देने वाली टी-6 बाघिन की बेटी माधव नेशनल पार्क में बाघों की वंश वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि, यदि यह बाघिन किन्ही कारणों से पकड़ में नहीं आई तो इसी उम्र वाली दूसरी बाघिन को माधव नेशनल पार्क भेजा जा सकता है. पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक ब्रजेन्द्र झा ने बताया कि, बाघिन को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए हाथियों की मदद ली जा रही है. फिर भी अगर बाघिन नहीं मिली तो यहां से कोई दूसरी बाघिन को भेजेंगे.