ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच एसपी ने किया शहर का भ्रमण, बेवजह घूम रहे 15 लोगों पर कार्रवाई - Panna Superintendent of Police

राज्य में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. हालांकि पन्ना में अब तक कोरोना दस्तक नहीं दे पाया है. ग्रीन जोन में शामिल पन्ना के लोगों को कुछ राहत मिली है, जिसका लोग गलत फायदा उठा रहे हैं. ऐसे ही 15 लोगों पर मंगलवार को कार्रवाई की गई है.

PANNA NEWS
पन्ना न्यूज
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 10:05 PM IST

पन्ना। मध्यप्रदेश में कोहराम मचाने वाले कोरोना की वजह से सब कुछ थम सा गया है. राज्य के आधे जिलों में कोरोना तांडव मचा रहा है, पन्ना में कोरोना वायरस एंट्री नहीं कर पाया. लिहाजा 20 अप्रैल के बाद जिले में लोगों को कुछ राहत दी गई है, लेकिन लोग इस राहत का फायदा उठाकर लॉकडाउन और धारा- 144 की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने शहर के प्रमुख चौराहों का भ्रमण किया और लोगों से घरों में रहने की अपील भी की. कुछ लोग बेवजह घरों से बाहर घूमते नजर आए, ऐसे करीब 15 लोगों पर कार्रवाई की गई है. इन लोगों के वाहन जब्त किए गए हैं.

एसपी मयंक अवस्थी ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि, सभी लोग घरों में रहें. लॉकडाउन का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. निरीक्षण के दौरान एसपी कोतवाली चौराहा, बड़ा बाजार, अजयगढ चौराहा, गांधी चौक, पावर हाउस, मोहन निवास से बीटीआई चौराहे तक पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.