ETV Bharat / state

Dispute of Panna Royal Family : राजमाता की शिकायत पर महारानी गिरफ्तार, संपत्ति को लेकर दशकों से चल रहा विवाद

पन्ना राजघराने में संपत्ति को लेकर खड़ा हुआ विवाद सड़क तक पहुंच गया है. राजमाता दिलहर कुमारी की शिकायत पर महारानी जीतेश्वरी देवी को गिरफ्तार किया गया है. राजमाता ने जीतेशवरी देवी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

PANNA RAJGHARANA
पन्ना राजघराने की लड़ाई
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 7:08 PM IST

पन्ना। करोड़ों के हीरों का मालिक पन्ना का राजघराना एक बार फिर चर्चाओं में है. संपत्ति को लेकर राजघराने की लड़ाई अब सड़क तक आ गई है. गुरुवार को पुलिस ने पन्ना की महारानी जीतेश्वरी देवी को गिरफ्तार कर लिया. शहर की कोतवाली पुलिस ने राज परिवार की सबसे वरिष्ठ सदस्य राजमाता दिलहर कुमारी की शिकायत पर गिरफ्तारी की है. जानकारी के मुताबिक राजमाता दिलहर कुमारी ने जीतेशवरी देवी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही आर्म्स एक्ट के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई है. इसके अलावा महारानी जीतेश्वरी के पति महाराज राघवेंद्र सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस काफी अलर्ट है. महारानी की गिरफ्तारी के बाद पन्ना कोतवाली में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. पुलिस के साथ ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी नजर बनाए हुए हैं. जीतेशवरी देवी से प्रारंभिक पूछताछ के बाद अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है. वहीं महारानी जीतेश्वरी ने इसे झूठ और बदले की कार्यवाही बताया है. महारानी ने कहा कि यह झूठा केस है, बहुत छोटा सा मामला था, महाराज की बीमारी का फायदा उठाते हुए षडयंत्र रचा गया और पूरे परिवार को फंसा दिया.

पन्ना राजघराने की लड़ाई

हड़ताल पर 70,000 पंचायतकर्मी! संयुक्त मोर्चे और मंत्री की बैठक में नहीं बन पाई बात

एक हफ्ते पहले हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार पिछले हफ्ते पन्ना राज परिवार में झगड़ा हुआ था. इसकी शिकायत राजमाता दिलहर कुमारी ने पन्ना कोतवाली पुलिस में की थी. शिकायत में दिलहर कुमारी ने बताया कि उनके निवास पर पन्ना महाराज राघवेंद्र सिंह, पन्ना महारानी जितेश्वरी देवी सहित अन्य के द्वारा गाली गलौच की गई, हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई थी.

संपत्ति को लेकर दशकों से विवाद

संपत्ति को लेकर पन्ना का यह सबसे प्रतिष्ठित परिवार बीते दो दशक से एक दूसरे का दुश्मन बना हुआ है. परिवार में मां-बेटा, सास-बहू, भाई-बहन के भी रिश्ते तार-तार हो रहे हैं, क्योंकि इसके पूर्व भी कई बार सरेआम मारपीट, गाली-गलौज, संपत्ति हड़पने के आरोप लगते रहे हैं.

पन्ना। करोड़ों के हीरों का मालिक पन्ना का राजघराना एक बार फिर चर्चाओं में है. संपत्ति को लेकर राजघराने की लड़ाई अब सड़क तक आ गई है. गुरुवार को पुलिस ने पन्ना की महारानी जीतेश्वरी देवी को गिरफ्तार कर लिया. शहर की कोतवाली पुलिस ने राज परिवार की सबसे वरिष्ठ सदस्य राजमाता दिलहर कुमारी की शिकायत पर गिरफ्तारी की है. जानकारी के मुताबिक राजमाता दिलहर कुमारी ने जीतेशवरी देवी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही आर्म्स एक्ट के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई है. इसके अलावा महारानी जीतेश्वरी के पति महाराज राघवेंद्र सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस काफी अलर्ट है. महारानी की गिरफ्तारी के बाद पन्ना कोतवाली में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. पुलिस के साथ ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी नजर बनाए हुए हैं. जीतेशवरी देवी से प्रारंभिक पूछताछ के बाद अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है. वहीं महारानी जीतेश्वरी ने इसे झूठ और बदले की कार्यवाही बताया है. महारानी ने कहा कि यह झूठा केस है, बहुत छोटा सा मामला था, महाराज की बीमारी का फायदा उठाते हुए षडयंत्र रचा गया और पूरे परिवार को फंसा दिया.

पन्ना राजघराने की लड़ाई

हड़ताल पर 70,000 पंचायतकर्मी! संयुक्त मोर्चे और मंत्री की बैठक में नहीं बन पाई बात

एक हफ्ते पहले हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार पिछले हफ्ते पन्ना राज परिवार में झगड़ा हुआ था. इसकी शिकायत राजमाता दिलहर कुमारी ने पन्ना कोतवाली पुलिस में की थी. शिकायत में दिलहर कुमारी ने बताया कि उनके निवास पर पन्ना महाराज राघवेंद्र सिंह, पन्ना महारानी जितेश्वरी देवी सहित अन्य के द्वारा गाली गलौच की गई, हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई थी.

संपत्ति को लेकर दशकों से विवाद

संपत्ति को लेकर पन्ना का यह सबसे प्रतिष्ठित परिवार बीते दो दशक से एक दूसरे का दुश्मन बना हुआ है. परिवार में मां-बेटा, सास-बहू, भाई-बहन के भी रिश्ते तार-तार हो रहे हैं, क्योंकि इसके पूर्व भी कई बार सरेआम मारपीट, गाली-गलौज, संपत्ति हड़पने के आरोप लगते रहे हैं.

Last Updated : Jul 22, 2021, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.