पन्ना। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. इस खतरनाक संक्रमण ने अब जिला चिकित्सालय में भी दस्तक दे दी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई है. जिला अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
नर्स कोविड-19 के सैंपल लेने का काम करती थी. नर्स के संपर्क में आधे से ज्यादा अस्पताल के कार्मचारी आए हैं, जिस के कारण अस्पताल में काम करने वाले लगभग सभी कर्मचारियों-अधिकारियों के सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं नर्स के पति मंदिर में पुजारी हैं, और पुजारी के हाथों प्रसाद लेने के चलते कांटेक्ट हिस्ट्री बड़ी होने की आशंका जताई जा रही है.
वहीं कोरोना संक्रमित निकले एक टीबी मरीज को जिला चिकित्सालय के मेल मेडिकल वार्ड में सामान्य मरीजों के साथ भर्ती कर उसका इलाज किया गया है, जिसको लेकर भी मेडिकल स्टाफ और अस्पताल में काम करने वाले कार्मचारियों में कोरोना का डर घर कर गया है. वहीं सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं.
कोरोना पॉजिटिव नर्स के मोहल्ले को कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया है. साथ ही प्रथम संपर्क लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. जिला चिकित्सालय पन्ना जिले में एकमात्र अस्पताल है. किसी भी तरह की गड़बड़ का भुगतान जिले के 10 लोगों को भुगतना पड़ सकता है. वहीं प्राइवेट अस्पताल ना होने के कारण दूसरी जगह तुरंत इलाज मिलना भी बड़ी चुनौती सबित होगा.