ETV Bharat / state

पन्ना हुआ कोरोना संक्रमण से मुक्त, 21 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर पहुंचे घर

पन्ना में 21 कोरोना के केस सामने आए थे, जिनमें से सभी कोरोना मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं. वहीं जिले की आखिरी पेशेंट रविवार को ठीक होकर अपने घर के लिए रवाना हुईं जिसका मेडिकल स्टाफ ने ताली बजाकर स्वागत किया.

panna-district-became-free-from-corona-infection-all-21-patient-recovered-from-virus
पन्ना जिला हुआ कोरोना संक्रमण से मुक्त
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 10:49 PM IST

पन्ना। मध्यप्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं पन्ना जिला अब कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है. जिले भर में बाहर से 58 हजार प्रवासी आए थे, जिनमें लगभग 600 से भी अधिक लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें 21 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. इन सभी 21 पॉजिटिव मरीजों को जिला चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. इलाज के बाद एक-एक करके 20 मरीज पहले ही स्वस्थ होकर जा चुके हैं और आज आखिरी मरीज को भी जिला चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया गया है.

कोरोना फ्री हुआ पन्ना

बता दें कि आखिरी कोरोना मरीज भी पूरे तरीके से स्वस्थ हो गई है और आज सीएमएचओ, सिविल सर्जन और स्टाफ नर्स के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर महिला को डिस्चार्ज किया गया. जिले में अब तक सभी 21 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और एक भी कोरोना वायरस मरीज पन्ना जिले में अब नहीं है. लेकिन सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी का कहना है कि अभी भी लोगों को पूरी सावधानी बरतनी होगी. क्योंकि यह संक्रमण पूरे तरीके से खत्म नहीं हुआ है.

सीएमएचओ ने बताया कि भले ही हमारे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी 21 मरीजों को स्वस्थ कर उनके घर भेज दिया है, जिसे सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. लॉकडाउन के अनलॉक होने से लोगों को काफी छूट दी जा चुकी है, इसलिए जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते समय मुंह में मास्क बांधे और सेनिटाइजर का उपयोग करें. किसी अनजान वस्तु या अनजान व्यक्ति से मिलने के बाद तुरंत साबुन से हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इन सभी सावधानियों के साथ अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें.

पन्ना। मध्यप्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं पन्ना जिला अब कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है. जिले भर में बाहर से 58 हजार प्रवासी आए थे, जिनमें लगभग 600 से भी अधिक लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें 21 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. इन सभी 21 पॉजिटिव मरीजों को जिला चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. इलाज के बाद एक-एक करके 20 मरीज पहले ही स्वस्थ होकर जा चुके हैं और आज आखिरी मरीज को भी जिला चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया गया है.

कोरोना फ्री हुआ पन्ना

बता दें कि आखिरी कोरोना मरीज भी पूरे तरीके से स्वस्थ हो गई है और आज सीएमएचओ, सिविल सर्जन और स्टाफ नर्स के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर महिला को डिस्चार्ज किया गया. जिले में अब तक सभी 21 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और एक भी कोरोना वायरस मरीज पन्ना जिले में अब नहीं है. लेकिन सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी का कहना है कि अभी भी लोगों को पूरी सावधानी बरतनी होगी. क्योंकि यह संक्रमण पूरे तरीके से खत्म नहीं हुआ है.

सीएमएचओ ने बताया कि भले ही हमारे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी 21 मरीजों को स्वस्थ कर उनके घर भेज दिया है, जिसे सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. लॉकडाउन के अनलॉक होने से लोगों को काफी छूट दी जा चुकी है, इसलिए जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते समय मुंह में मास्क बांधे और सेनिटाइजर का उपयोग करें. किसी अनजान वस्तु या अनजान व्यक्ति से मिलने के बाद तुरंत साबुन से हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इन सभी सावधानियों के साथ अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें.

Last Updated : Jun 14, 2020, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.