पन्ना। देश दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बुधवार का दिन डायमंड-डे के रूप में रहा. यहां के हीरा कार्यालय में अलग-अलग खदानों से 5 जेम्स क्वालिटी के हीरे जमा हुए. जिला मुख्यालय के हीरा कार्यालय में जमा होने वाले ये हीरे 5 अलग-अलग लोगों द्वारा जमा किए गए हैं जो उन्हें उथली खदानों से मिले थे. सभी हीरे उज्जवल किस्म के बताए जा रहे हैं. (Diamond Day in panna)(panna 5 different people found Diamond)(panna valuable diamond shallow mines)(panna diamond mine)
18 तारीख से होगी नीलामी: इन हीरो का वजन 18 कैरेट 82 सेंट बताया जा रहा है. जमा हुए हीरे की अनुमानित कीमत 50 लाख से अधिक आंकी जा रही है. सभी हीरे अगले माह 18 तारीख से होने वाली नीलामी में रखे जाएंगे. हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि पहला हीरा कल्लू सोनकर 6.81 कैरेट, दूसरा हीरा राजाबाई रैकवार को 1.77 कैरेट का मिला है. इस हीरे की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है.
मध्य प्रदेश : चमकी मजदूर की किस्मत, खदान की खुदाई में मिला लाखों का हीरा
सभी जेम्स क्वालिटी के हीरे: इसी तरह राजेश जैन को 2.28 कैरेट, प्रकाश मजुमदार को 3.64 कैरेट जरुआपुर और राहुल अग्रवाल को 4.32 कैरेट का हीरा मिला है जिसे पटी खदान क्षेत्र से जमा किया गया है. 4 हीरे कृष्णा कल्याणपुर पट्टी और एक हीरा जरुआपुर की निजी जमीन से प्राप्त हुआ है. यह सभी हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं. इनकी मार्केट में अच्छी खासी कीमत होती है. (Diamond Day in panna)(panna 5 different people found Diamond)(panna valuable diamond shallow mines)(panna diamond mine)