पन्ना। अजयगढ़ से क्षमता से ज्यादा रेत भरकर पन्ना आ रहे तीन डंपर पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कार्रवाई की है. तीनों डंपर को जब्त कर होमगार्ड कार्यालय में खड़ा करवा दिया गया है साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए मामला खनिज विभाग को सौंप दिया है. अवैध रूप से गिट्टी ले जा रहे एक डंपर को भी खनिज विभाग ने जब्त किया है. खनिज विभाग चारों डंपरों पर आगे की कार्रवाई कर रहा है.
दरअसल, पन्ना कलेक्ट्रेट में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए लगातार डंपरों में क्षमता से अधिक रेत भरकर लाई जा रही थी. जिस पर मंगलवार को कार्रवाई करते हुए कलेक्टर के द्वारा तीन डंपरों को जब्त किया गया है. पूरे मामले पर खनिज अधिकारी का कहना है कि जिले में कहीं भी काम चले लेकिन नियम खिलाफ, ओवरलोड परिवहन या अवैध परिवहन करने पर कार्रवाई की जाएगी.