पन्ना। गुन्नौर तहसील के बिलघाड़ी गांव निवासी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए. बिना किसी देरी के आनन-फानन में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी सहित अन्य अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की टीमें बिलघाड़ी गांव पहुंच गई.
दिल्ली से लौटा है मरीज
कोरोना पॉजिटिव मिला मरीज अपने परिवार के साथ कुछ दिन पहले दिल्ली से आया था, इस दौरान वह बस में सवार दूसरे कोरोना मरीज के साथ वापस अपने गांव लौटा था. इसकी पुष्टि पन्ना सीएमएचओ डॉक्टर एलके तिवारी ने की है.
ट्रवेल हिस्ट्री के चलते किया था चिह्नित
स्वास्थ्य विभाग ने जिले के दूसरे कोरोना संक्रमित की ट्रवेल हिस्ट्री पता करने के बाद प्राइमरी कॉन्टैक्ट के रूप में 15 व्यक्तियों को चिह्नित किया था. सेकेण्ड्री कॉन्टैक्ट के रूप में 5 व्यक्तियों की पहचान की गयी, जिनमें 12 के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें से एक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
आरोग्य सेतु एप्प से मिली जानकारी
पीड़ित के दिल्ली से वापस लौटने की जानकारी कथित तौर उसके मोबाइल में इंस्टाल आरोग्य सेतु एप्प के माध्यम से मिली थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए संदेह के आधार पर 15 मई को दोनों भाइयों के साथ कुल 6 लोगों के सैम्पल लिए गए थे. 16 मई को एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पन्ना जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया था.
प्रवासी हैं जिले के सभी मरीज
पन्ना जिले में कोरोना से अब तक तीन संक्रमित मिले हैं, पहला मरीज मुंबई से लौटा था, जबकि दूसरा व तीसरा मरीज दिल्ली से वापस आया है. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार पिछले एक महीने में देश के विभिन्न हिस्सों से जिले में 32 हजार से अधिक प्रवासी पन्ना लौटे हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है. देश और प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों में चिंताजनक बात ये है कि बाहर से लौटने वालों में कोरोना हॉटस्पाट बने इलाकों से आने वालों की संख्या सैंकड़ों में है.
होम क्वारेंटाइन होने से खतरा बढ़ा
पहले बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग कर उन्हें क्वारेंटाइन किया जाता था, अब होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है. होम क्वारेंटाइन शख्स के जाने-अनजाने इमानदारी से पालन नहीं करने से कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है. वहीं गुन्नौर तहसील में घाट सिमरिया गांव के बाद बिलघाड़ी में कोरोना का दूसरा मरीज मिलने से लोग काफी चिंतित हैं.