पन्ना। जनपद पंचायत पवई के नयागांव गांव का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह युवक 31 जुलाई को जबलपुर से वापस गांव लौटा था. 31 जुलाई को ही उसका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट रविवार शाम को पॉजिटिव आई है.
रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है और कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर के आस-पास के क्षेत्र को नियम मुताबिक कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज को पॉलिटेक्निक कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
बीएमओ ओमहरि शर्मा ने बताया, कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये लोगों की जानकारी ली जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों की जांच की है और इलाके को नियम मुताबिक कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. बता दें, लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों के बाद प्रशासन और भी सतर्क हो गया है. साथ ही कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है.