पन्ना। कोरोना महामारी में प्रशासन द्वारा लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. फिर भी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. जिसको देखते हुए पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के आदेश के परिपालन में एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर के निर्देशन में नायब तहसीलदार आस्था चढ़ार द्वारा एक अभियान चलाया गया है. अभियान के तहत बिना मास्क घूमते पाए जाने पर लोगों से 100 रुपये का अर्थ दंड लिया गया जिसकी रसीद भी दी गई.
सीएमओ नगर परिषद विजय रैकवार ने बताया की इस कार्रवाई में तीस से भी अधिक लोगों पर उक्त कार्रवाई करते हुए अर्थदंड वसूला गया है. साथ ही लोगों को समझाइश भी दी जा रही है की मास्क पहनकर ही घर से निकलें.
देश में सोमवार से अनलॉक-1 लागू कर दिया गया है, जिसके तहत निर्देशानुसार क्षेत्रों को खोला गया है. वहीं कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिसको देखते हुए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य है. वहीं देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 98 हजार 140 पहुंच चुकी है. वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हजार से ज्यादा पहुंच चुकी है. जिसमें ठीक होने वालों की संख्या 5003 है. वहीं मौत का आंकड़ा 358 दर्ज किया गया है.