पन्ना। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है, इसके लिए राजनीति गलियारों में गहमागहमी तेज हो गई है. लगातार कार्यकर्ता अपनी पार्टी का दामन छोड़ दूसरी पार्टी का हाथ थाम ले रहे हैं. अभी हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली. इसके बाद अब मंगलवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश नायक भाजपा सरकार में 2 बार कैबिनेट मंत्री रहीं कुसुम सिंह महदेले के घर उनसे मुलाकात करने पहुंचे.
कांग्रेस नेता का बीजेपी नेत्री से मिलना खास: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश नायक की पूर्व कैबिनेट मंत्री कुसुम सिंह महदेले से मुलाकात को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर इस मुलाकात के मायने क्या हैं, यह तो आने वाला समय बताएगा. बता दें कि 70 साल के फार्मूले पर कुसुम सिंह महदेले को बीजेपी ने टिकट न देकर पन्ना से बृजेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दिया था. अब ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेता और बीजेपी की नेत्री का आपस में मिलना राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का जन्म दे रहा है.
ये भी खबरें पढ़ें... |
बातों में दिए कई ईशारे: दरअसल, बुंदेलखंड की राजनीति में कुछ तो अलग होने वाला है जो बीजेपी के लिए अच्छा साबित नहीं होगा. अब देखना यह होगा कि यह मुलाकात के मायने आगे जाकर क्या निकलते हैं. हालांकि, बंद कमरे में 1 घंटे से अधिक कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं से मुलाकात चलती रही. उसके बाद मुकेश नायक ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि "हम लोग आपस में मिलते रहे हैं. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर पार्टी में शामिल होने के सवाल पर कुसुम महदेले ने कहा कि "भगवान राम को अपना भविष्य पता नहीं था, तो मैं या कोई भी अपना भविष्य कैसे बता सकता है." उन्होंने बातों-बातों में कई ईशारे कर दिये.