ETV Bharat / state

अपराधियों को बचाने की भरपूर कोशिश करती है बीजेपी, भ्रम फैलाने की सजा दे रहा ईश्वरः कुणाल चौधरी

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 10:36 AM IST

पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता रद्द हो जाने के बाद प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. पक्ष-विपक्ष में चल रहे बयानों के वार में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी कह दिया कि बीजेपी को भगवान सजा दे रहा है.

पवई विधायक प्रह्लाद लोधी की अयोग्यता पर विधायक कुणाल चौधरी का बयान

भोपाल। पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता रद किए जाने के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है. बीजेपी के सभी दिग्गज खुलकर प्रहलाद लोधी के समर्थन में आ गए हैं. विपक्ष सरकार पर जल्दबाजी में निर्णय लेने का आरोप लगा रही है, जिस पर जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी को एक और चुनाव हारने का डर सता रहा है. इसी के चलते बीजेपी के सभी दिग्गज नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. भगवान बीजेपी को भ्रम फैलाने की सजा दे रहा है.

प्रहलाद लोधी की सदस्यता पर बोले कुणाल

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि इस देश में अपराधियों को बचाने के लिए जितनी कोशिश की जा सकती है, बीजेपी के नेता करते हैं. विशेष अदालत ने विधायक को दो साल की सजा सुनाई है, जिसके मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश की राजनीतिक शुचिता को बचाने के लिए ये निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि विधायक धरना या आंदोलन का दोषी नहीं था, बल्कि रेत माफियाओं को संरक्षण देने और तहसीलदार के साथ मारपीट करने का था. इसीलिए संविधान के मुताबिक सही समय पर सही निर्णय लिया गया है.

कमलनाथ सरकार के पूर्ण बहुमत के सवाल पर कुणाल ने कहा कि सरकार पहले दिन से ही बहुमत में है. 121 विधायकों का समर्थन पहले से ही प्राप्त था, झाबुआ चुनाव जीतने के बाद विधायकों की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं अब पवई में एक संख्या और बढ़ जाएगी. बीजेपी ने हमेशा भ्रम फैलाने का काम किया है, जिसकी सजा ईश्वर स्वयं उन्हें दे रहा है, एक चुनाव हार चुके हैं. एक और चुनाव हारने का डर सता रहा है. इसलिए बीजेपी के सभी नेता इस निर्णय को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

भोपाल। पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता रद किए जाने के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है. बीजेपी के सभी दिग्गज खुलकर प्रहलाद लोधी के समर्थन में आ गए हैं. विपक्ष सरकार पर जल्दबाजी में निर्णय लेने का आरोप लगा रही है, जिस पर जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी को एक और चुनाव हारने का डर सता रहा है. इसी के चलते बीजेपी के सभी दिग्गज नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. भगवान बीजेपी को भ्रम फैलाने की सजा दे रहा है.

प्रहलाद लोधी की सदस्यता पर बोले कुणाल

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि इस देश में अपराधियों को बचाने के लिए जितनी कोशिश की जा सकती है, बीजेपी के नेता करते हैं. विशेष अदालत ने विधायक को दो साल की सजा सुनाई है, जिसके मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश की राजनीतिक शुचिता को बचाने के लिए ये निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि विधायक धरना या आंदोलन का दोषी नहीं था, बल्कि रेत माफियाओं को संरक्षण देने और तहसीलदार के साथ मारपीट करने का था. इसीलिए संविधान के मुताबिक सही समय पर सही निर्णय लिया गया है.

कमलनाथ सरकार के पूर्ण बहुमत के सवाल पर कुणाल ने कहा कि सरकार पहले दिन से ही बहुमत में है. 121 विधायकों का समर्थन पहले से ही प्राप्त था, झाबुआ चुनाव जीतने के बाद विधायकों की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं अब पवई में एक संख्या और बढ़ जाएगी. बीजेपी ने हमेशा भ्रम फैलाने का काम किया है, जिसकी सजा ईश्वर स्वयं उन्हें दे रहा है, एक चुनाव हार चुके हैं. एक और चुनाव हारने का डर सता रहा है. इसलिए बीजेपी के सभी नेता इस निर्णय को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

Intro:एक और चुनाव हारने का सता रहा है बीजेपी को डर इसीलिए कर रहे हैं सब बड़े नेता अनर्गल बयानबाजी = विधायक कुणाल चौधरी


भोपाल | पवई विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद विपक्ष जमकर हमलावर हो गया है बीजेपी के सभी दिग्गज नेता खुलकर प्रहलाद लोधी के समर्थन में उतर आए हैं विपक्ष के द्वारा सत्ता पक्ष पर लगातार जल्दबाजी में निर्णय लेने का आरोप लगाया जा रहा है तो वही इसे राजनीतिक पार्टी को लाभ दिए जाने वाला निर्णय भी बताया गया है विपक्ष के द्वारा किए जा रहे इन हमलों का जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक का कहना है कि बीजेपी को एक और चुनाव हारने का डर सता रहा है यही वजह है कि बीजेपी के सभी दिग्गज नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं जबकि जो निर्णय हुआ है वह संविधान के दायरे में किया गया है


Body:कांग्रेसी विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि इस देश में अपराधियों को बचाने के लिए जितनी कोशिश की जा सकती है वह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा की जाती है सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जो निर्णय दिया गया है क्योंकि इस मामले में विधायक को 2 वर्ष की सजा हुई है और इस मामले में कोर्ट का निर्णय के मुताबिक ही फैसला लिया गया है विधानसभा अध्यक्ष ने इससे प्रदेश की राजनीतिक शुचिता को बचाने के लिए यह निर्णय लिया है क्योंकि इस मामले में पवई विधायक के ऊपर जो केस चल रहा था वह कोई धरना या आंदोलन का नहीं था बल्कि उनके ऊपर रेत माफियाओं को संरक्षण देने का और एक तहसीलदार के साथ मारपीट करने का केस था इसीलिए कहा जा सकता है कि सही समय पर सही निर्णय लिया गया है संविधान के मुताबिक यह निर्णय हुआ है


Conclusion:जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी का एक विधायक कम हो जाने के बाद कमलनाथ सरकार आप पूर्ण बहुमत में आ गई है इसके जवाब में कुणाल चौधरी ने कहा कि कमलनाथ सरकार पहले दिन से ही पूर्ण बहुमत की सरकार है हमें 121 विधायकों का समर्थन पहले से ही प्राप्त था झाबुआ चुनाव जीत के बाद हमारे विधायकों की संख्या में इजाफा हुआ है और वही एक संख्या और बढ़ जाएगी कमलनाथ सरकार मजबूती के साथ काम करने वाली सरकार है बीजेपी ने हमेशा भ्रम फैलाने का काम किया है जिसकी सजा ईश्वर स्वयं उन्हें दे रहा है एक चुनाव हार चुके हैं और इन्हें एक और चुनाव हारने का डर सता रहा है इसीलिए बीजेपी के सभी नेता इस निर्णय को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.