ETV Bharat / state

पन्ना जिले में खनिज विभाग की कार्रवाई, अवैध गिट्टी से भरे पांच ट्रेक्टर जब्त - खनिज विभाग पन्ना

पन्ना जिले में खनिज माफिया पर लगाम कसने के लिए खनिज विभाग जिले में लगातार कार्रवाई कर रहा है. खनिज अधिकारी आरके पांडे के नेतृत्व में खनिज विभाग की टीम ने जिले के अमानगंज और पवई में अवैध गिट्टी से भरे पांच ट्रेक्टर जप्त किए हैं.

आरके पांडे खनिज अधिकारी
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 10:53 PM IST

पन्ना। खनिज माफिया पर लगाम कसने के लिए जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने खनिज विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिये थे. जिसके चलते खनिज अधिकारी आर के पाण्डेय ने कार्रवाई करते हुए जिले के अमानगंज और पवई में पांच ट्रेक्टर जप्त किये हैं ये सभी ट्रेक्टर बिना रॉयलटी पर्ची के क्रेसर गिट्टी का परिवहन कर रहे थे.

पन्ना जिले में खनिज विभाग की कार्रवाई

खनिज विभाग की इस कार्रवाई पर सवाल भी उठ रहे हैं. क्योंकि जिन ट्रेक्टरों को जप्त किया गया है, वे किराये पर लिये गये थे. ट्रेक्टरों के मालिक अपनी गुजर-बसर चलाने के लिए ट्रेक्टर किराये से चला रहे थे. जबकि असली माफिया विभाग की पहुंच से बाहर हैं.

खनिज अधिकारी आरके पान्डेय का कहना है कि पांच ट्रेक्टर जब्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है. हालांकि जिले में कई जगहों पर दिन दहाड़े अवैध उत्खनन हो रहा है. लेकिन माफियों के हौसले इतने बुलंद है कि इन पर कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं क्षेत्र में चल रही अवैध खदानें, जगह-जगह लगे रेत के ढेर पर खनिज विभाग की चुप्पी विभाग पर सवाल खड़े कर रही है.

पन्ना। खनिज माफिया पर लगाम कसने के लिए जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने खनिज विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिये थे. जिसके चलते खनिज अधिकारी आर के पाण्डेय ने कार्रवाई करते हुए जिले के अमानगंज और पवई में पांच ट्रेक्टर जप्त किये हैं ये सभी ट्रेक्टर बिना रॉयलटी पर्ची के क्रेसर गिट्टी का परिवहन कर रहे थे.

पन्ना जिले में खनिज विभाग की कार्रवाई

खनिज विभाग की इस कार्रवाई पर सवाल भी उठ रहे हैं. क्योंकि जिन ट्रेक्टरों को जप्त किया गया है, वे किराये पर लिये गये थे. ट्रेक्टरों के मालिक अपनी गुजर-बसर चलाने के लिए ट्रेक्टर किराये से चला रहे थे. जबकि असली माफिया विभाग की पहुंच से बाहर हैं.

खनिज अधिकारी आरके पान्डेय का कहना है कि पांच ट्रेक्टर जब्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है. हालांकि जिले में कई जगहों पर दिन दहाड़े अवैध उत्खनन हो रहा है. लेकिन माफियों के हौसले इतने बुलंद है कि इन पर कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं क्षेत्र में चल रही अवैध खदानें, जगह-जगह लगे रेत के ढेर पर खनिज विभाग की चुप्पी विभाग पर सवाल खड़े कर रही है.

Intro:

गिट्टी से भरे पांच टेªक्टरों पर खनिज विभाग नें दिखाई कार्यवाही

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कार्यवाही।

एकर। खनिज विभाग पन्ना द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी द्वारा कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज जिला खनिज अधिकारी आर0के0 पाण्डेय द्वारा जिले के अमानगंज एवं पवई में बगैर पिटपास के क्रेसर गिट्टी का परिवहन कर रहे पांच टेªक्टरों को जप्त करते हुये उन्हें संबंधित थाने के सुपुर्द कर म0प्र0 गौड खनिज अधिनियम 53 तहत कार्यवाही की गई। साथ ही पट्टाधारी को भी नोटिस जारी किया गया।

खनिज विभाग की पूरी कार्यवाही वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन का पालन करती दिखाई दी क्योंकि खनिज विभाग की कार्यवाही का चाबुक जिन टेªक्टरों पर चला वह कहीं न कहीं अपनें परिवार का भरण-पोषण करनें के लिए भाडे पर चलनें वाले टेªक्टर थे। इस कार्यवाही नें अनेक सवाल खडे कर दिये क्या विभाग खुद अबैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण को बढावा दे रहा है जब कभी वरिष्ट अधिकारी विभाग को कार्यवाही का निर्देश देते है तो विभाग क्षेत्र में चल रही अबैध खदाने, जगह-जगह बगैर मंजूरी के लगे रेत के टालों एवं भंडारण पर कार्यवाही करनें के बजाये भाडे से चला कर परिवार का भरण-पोषण करनें वाले लोगों पर कार्यवाही करते दिखाई देते है जो कहीं न कहीं खनिज विभाग की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह खडे करता है।

बाईट - आर0के0 पाण्डेय (जिला खनिज अधिकारी पन्ना)Body:

गिट्टी से भरे पांच टेªक्टरों पर खनिज विभाग नें दिखाई कार्यवाही

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कार्यवाही।

एकर। खनिज विभाग पन्ना द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी द्वारा कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज जिला खनिज अधिकारी आर0के0 पाण्डेय द्वारा जिले के अमानगंज एवं पवई में बगैर पिटपास के क्रेसर गिट्टी का परिवहन कर रहे पांच टेªक्टरों को जप्त करते हुये उन्हें संबंधित थाने के सुपुर्द कर म0प्र0 गौड खनिज अधिनियम 53 तहत कार्यवाही की गई। साथ ही क्रेसर पट्टाधारी को भी नोटिस जारी किया गया।

खनिज विभाग की पूरी कार्यवाही वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन का पालन करती दिखाई दी क्योंकि खनिज विभाग की कार्यवाही का चाबुक जिन टेªक्टरों पर चला वह कहीं न कहीं अपनें परिवार का भरण-पोषण करनें के लिए भाडे पर चलनें वाले टेªक्टर थे। इस कार्यवाही नें अनेक सवाल खडे कर दिये क्या विभाग खुद अबैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण को बढावा दे रहा है जब कभी वरिष्ट अधिकारी विभाग को कार्यवाही का निर्देश देते है तो विभाग क्षेत्र में चल रही अबैध खदाने, जगह-जगह बगैर मंजूरी के लगे रेत के टालों एवं भंडारण पर कार्यवाही करनें के बजाये भाडे से चला कर परिवार का भरण-पोषण करनें वाले लोगों पर कार्यवाही करते दिखाई देते है जो कहीं न कहीं खनिज विभाग की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह खडे करता है।

बाईट - आर0के0 पाण्डेय (जिला खनिज अधिकारी पन्ना)Conclusion:

गिट्टी से भरे पांच टेªक्टरों पर खनिज विभाग नें दिखाई कार्यवाही

पन्ना कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कार्यवाही।

एकर। खनिज विभाग पन्ना द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी द्वारा कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज जिला खनिज अधिकारी आर0के0 पाण्डेय द्वारा जिले के अमानगंज एवं पवई में बगैर पिटपास के क्रेसर गिट्टी का परिवहन कर रहे पांच टेªक्टरों को जप्त करते हुये उन्हें संबंधित थाने के सुपुर्द कर म0प्र0 गौड खनिज अधिनियम 53 तहत कार्यवाही की गई। साथ ही क्रेसर पट्टाधारी को भी नोटिस जारी किया गया।

खनिज विभाग की पूरी कार्यवाही वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन का पालन करती दिखाई दी क्योंकि खनिज विभाग की कार्यवाही का चाबुक जिन टेªक्टरों पर चला वह कहीं न कहीं अपनें परिवार का भरण-पोषण करनें के लिए भाडे पर चलनें वाले टेªक्टर थे। इस कार्यवाही नें अनेक सवाल खडे कर दिये क्या विभाग खुद अबैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण को बढावा दे रहा है जब कभी वरिष्ट अधिकारी विभाग को कार्यवाही का निर्देश देते है तो विभाग क्षेत्र में चल रही अबैध खदाने, जगह-जगह बगैर मंजूरी के लगे रेत के टालों एवं भंडारण पर कार्यवाही करनें के बजाये भाडे से चला कर परिवार का भरण-पोषण करनें वाले लोगों पर कार्यवाही करते दिखाई देते है जो कहीं न कहीं खनिज विभाग की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह खडे करता है।

बाईट - आर0के0 पाण्डेय (जिला खनिज अधिकारी पन्ना)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.