पन्ना। पन्ना कोतवाली थाना अंतर्गत श्रीराम कालोनी में इस वक्त हड़कंप मच गया, जब खनिज विभाग के हवलदार के घर में भीषण आग लग गई. आग लगने की जानकारी तत्काल ही स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. जानकारी लगने के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद जानकारी लगी कि, अंदर आग में हवलदार पूरी तरह जल गया है और उसकी मौत हो गई है. बता दें, हवलदार घर में पूजा करने के लिए पहुंचा था.
वहीं अंधेरा होने के चलते पुलिस ने सुबह दरवाजा खोल कर देखा, तो सभी दंग रह गए. हवलदार का शव खून से लथपथ था और शव के गले मे रस्सी बंधी हुई थी, वहीं पास में ही एक बड़ा सा पत्थर पड़ा हुआ था. पुलिस ने तत्काल शव की पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके का निरीक्षण कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे, वहीं पन्ना कोतवाली टीआई का कहना है कि, प्रथम दृष्टया हत्या के मामले की आशंका है. मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.