पन्ना। जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं, लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं किसानों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है, पन्ना जिले में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है. केन नदी पर बने पुल पर नदी का पानी ऊपर से बह रहा है जिसके कारण पवई-सतना मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है.
तेज बारिश के कारण पवई -सतना मार्ग के बीच पड़ने वाले केन नदी उफान पर हैं, जिसके चलते नदी पर पर बने पड़रिया पुल पर एक फीट ऊपर तक पानी आ गया है. नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए पुलिस विभाग की टीम नदी किनारे तैनात की गई है, जो लगातार निगरानी कर रही है. इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद करवा दिया गया है.
पवई एसडीओपी का कहना है कि पड़रिया में केन नदी के पुल पर पानी 1 फीट ऊपर से बह रहा है, जिसकी सूचना मिलने के बाद एहतियातन मार्ग को बंद कर दिया गया है. और पुल के आस-पास गांवों में अलर्ट किया गया है, कि नदी उफान पर है ग्रामीण सावधानी बरतें ताकि कोई भी दुर्घटना ना हो.