पन्ना। कोरोना काल में पन्ना टाइगर रिजर्व पर सैलानियों के आने जाने पर प्रतिबंध लगाया गया था. अब जैसे ही कोरोना से राहत मिली और नए साल का मौका आया, वैसे ही पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. नए साल के मौके पर पर्यटकों की भीड़ जंगल के राजा को देखने के लिए पहुंचने लगी. लोग देश के कोने-कोने से यहां पहुंच रहे हैं. यहां सिर्फ 31 और एक ही नहीं बल्कि पांच जनवरी तक यहां सैलानियों की भीड़ रहेगी. पांच जनवरी 2022 तक पन्ना टाइगर रिजर्व की सारी ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है.
खाली हाथ लौट रहे सैलानी
बुकिंग फुल होने की वजह से अब जो भी सैलानी टाइग रिजर्व पहुंच रहे हैं, उन्हें निराश होकर या तो खाली हाथ लौटना पड़ सकता है, या फिर समय आने का इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि पन्ना टाइगर रिजर्व के पास सफारी के लिए कोई बुकिंग नहीं है. वैसे तो ज्यादातर पर्यटक सिर्फ नए साल का जश्न मनाने के उद्देश्य से टाइगर रिजर्व पहुंचे हैं, कुछ पर्यटक तो दिन के साथ नाइट सफारी का भी मजा ले रहे हैं.
नए साल पर हजारों पर्यटक ने बाघों का किया दीदार
नए साल पर मजा करने पहुंचे हजारों पर्यटकों ने टाइगर रिजर्व के बाघों का दीदार किया. इसके कारण टूरिस्ट इलाके में टाइगर को आसानी से देखा जा रहा है, साथ ही अन्य जानवरों को भी लोग देखकर खुश हैं. पर्यटक अपने पूरे परिवार के साथ टाइगर रिजर्व पन्ना पहुंच रहे हैं. वहीं रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर कि माने तो अक्टूबर माह से रिजर्व में सफारी शुरू हो गई थी, और यह सफारी दिन में तीन बार होती है. पिछले साल की अपेक्षा इस साल कई सारे पर्यटक बाघों का दीदार करने पहुंच रहे हैं.
MP Electricity Bill: नए साल में महंगी हुई बिजली, जानें आपके बजट पर इसका कितना होगा असर
कोरोना नियमों का किया जा रहा पालन
यहां के लोग पर्यटन से ही जुड़े हैं और उसी से उन्हें रोजगार मिलता है. पिछले वर्ष करीब 20 करोड़ की इनकम प्रबंधन को हुई, जिससे क्षेत्र के आस-पास के इलाकों में विकास भी बढ़ा है, और लोगो को रोजगार के संसाधन भी उपलब्ध हुए है. देश प्रदेश में ओमीक्रोन और कोरोना मरीजों की संख्या को बढ़ते देख शासन द्वारा जारी निर्देश का भी पालन किया जा रहा है.