पन्ना। जिले के अमानगंज तहसील के रिहायशी इलाके में तेंदुए के घुसने से दहशत फैल गई. सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा. फिलहाल वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटी है. इधर तेंदुए के क्षेत्र में घुसने से लोग डरे हुए हैं. वहीं वन विभाग को तेंदुए को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
बता दें कि बस स्टैंड के रेस्ट हाउस में तेंदुआ छिपा हुआ है. ये पहली बार नहीं है, बल्कि अक्सर शिकार के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. बता दें कि कल ही तेंदुए ने एक गाय का भी शिकार कर लिया था.