ETV Bharat / state

पन्ना की सुंदरता में चार चांद लगाता किलकिला वाटर फॉल, दूर-दूर से आते हैं पर्यटक - panna

यह वाटर फॉल पन्ना अजयगढ़ बाइपास रोड से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह एक ऐतिहासिक कुंड है जिसे कुदरत के एक हसीन नजारे के रूप में देखा जाता है. यहां चट्टानों के बीच से तेज रफ्तार से गुजरने वाला झरने का पानी दर्शकों के मन को मोह लेता है. सिर्फ पन्ना नहीं दूर-दूर से लोग यहां आते हैं, और यहां आकर अपने आप को प्रकृति से जुड़ा महसूस करते हैं.

झरना
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 11:30 PM IST


पन्ना। पन्ना अपनी ऐतिहासिक धरोहरों के लिए विख्यात है यहां ऐतिहासिक मंदिर है जिस कारण से इसे मंदिरों की नगरी कहा जाता है. पन्ना चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ है, लेकिन पन्ना की सुंदरता में चार चांद लगाता है, यहां का किलकिला वाटर फॉल. इस वाटर फॉल की सुंदरता को देखने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं.


यह वाटर फॉल पन्ना अजयगढ़ बाइपास रोड से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह एक ऐतिहासिक कुंड है जिसे कुदरत के एक हसीन नजारे के रूप में देखा जाता है. यहां चट्टानों के बीच से तेज रफ्तार से गुजरने वाला झरने का पानी दर्शकों के मन को मोह लेता है. सिर्फ पन्ना नहीं दूर-दूर से लोग यहां आते हैं, और यहां आकर अपने आप को प्रकृति से जुड़ा महसूस करते हैं.

झरना


इस किलकिला वाटर फॉल के पास ही हनुमान जी का मंदिर भी बना हुआ. पानी और चट्टानों के बीच बना यह मंदिर इस फॉल की सुंदरता को और ज्यादा बढ़ा देता है. बरसात के मौसम में यह झरना भेड़ाघाट के धुंआधार पानी से कम खूबसूरत नहीं लगता.


पन्ना। पन्ना अपनी ऐतिहासिक धरोहरों के लिए विख्यात है यहां ऐतिहासिक मंदिर है जिस कारण से इसे मंदिरों की नगरी कहा जाता है. पन्ना चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ है, लेकिन पन्ना की सुंदरता में चार चांद लगाता है, यहां का किलकिला वाटर फॉल. इस वाटर फॉल की सुंदरता को देखने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं.


यह वाटर फॉल पन्ना अजयगढ़ बाइपास रोड से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह एक ऐतिहासिक कुंड है जिसे कुदरत के एक हसीन नजारे के रूप में देखा जाता है. यहां चट्टानों के बीच से तेज रफ्तार से गुजरने वाला झरने का पानी दर्शकों के मन को मोह लेता है. सिर्फ पन्ना नहीं दूर-दूर से लोग यहां आते हैं, और यहां आकर अपने आप को प्रकृति से जुड़ा महसूस करते हैं.

झरना


इस किलकिला वाटर फॉल के पास ही हनुमान जी का मंदिर भी बना हुआ. पानी और चट्टानों के बीच बना यह मंदिर इस फॉल की सुंदरता को और ज्यादा बढ़ा देता है. बरसात के मौसम में यह झरना भेड़ाघाट के धुंआधार पानी से कम खूबसूरत नहीं लगता.

Intro:यू तो पन्ना अपनी ऐतिहासिक धरोहरों के लिए विख्यात है पन्ना में ऐतिहासिक मंदिर है जिस कारण से इसे मंदिरो की नगरी कहा जाता है और पन्ना चारो ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ है जो पन्ना की सुंदरता में चारचांद लगा देते है।


Body:एंकर :- ऐसा ही पन्ना नगर की सुंदरता को बढ़ाने वाला स्थान है किलकिला फाल यह ऐतिहासिक कुंड पन्ना अजयगढ़ बाईपास रोड पर महज 2 किलोमीटर दूर है जो कुदरत के एक हसीन नजारे के रूप में देखा जाता है। चटानो के बीच निकलने वाले पानी को देखने को पन्ना ही नही बल्कि दूर-दूर से लोग यहां आते है।


Conclusion:बीओ :- 1 पन्ना का ये किलकिला फाल ऊँचाई पर बना हुआ है जहाँ से पानी निकलते हुए कौआ सेहे जाता है जब पानी चटानो के बीच से तेज रफ्तार में गुजरता है तो ये दर्शको के मन को मोह लेता है।
बाइट :- 1 रोहित (दर्शनार्थी )

बीओ :- 2 इस किलकिला फाल में हनुमान जी का मंदिर बना हुआ है पानी और चटानो के बीच बने मंदिर इस फाल की सुंदरता को ओर बढ़ा देता है बरसात के मौसम में जबलपुर के भेड़ाघाट के समान ही यह धुंआधार पानी निकलता है।
बाइट :- 2 इमरान (स्थानिय पर्यटक )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.