पन्ना। शासकीय कामकाज के प्रभावी क्रियान्वयन और जानकारियों के आदान-प्रदान में तेजी लाने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ई-निरीक्षण एप की व्यवस्था प्रारंभ की थी. जिसके चलते शहर से ग्रामीण अंचलों तक स्थापित शासकीय संस्थानों और अन्य शासकीय गतिविधियों का निरीक्षण आसानी से होने लगा है.अब निरीक्षण से संबंधित जानकारी मोबाइल एप के माध्यम से जिला मुख्यालय पर बैठे अधिकारियों को प्राप्त हो जाती है. जिससे वे अपने अधीनस्थों को समय-समय पर दिशा निर्देश और लापरवाही पर उनके विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं.
ई-गवर्नेंस सोसायटी ने निरीक्षण एप का निर्माण किया. इस एप से जिले की 5 हजार संस्थाओं की जियो टैगिंग कर विभागीय निरीक्षण पत्रक तैयार किए गए हैं. इनमें विभिन्न विभागों की सभी योजनाओं, संस्थाओं को जोड़ा गया है. जिला स्तर पर 130 अधिकारियों को निरीक्षण नियुक्त किया गया है.
खंड स्तर के अधिकारियों को ई-निरीक्षण के रूप में पंजीकृत किया जा रहा है. जिससे आगे आने वाले समय में निरीक्षण प्रक्रिया में और तेजी आएगी. जिले में अब तक ई-निरक्षकों, रक्षकों ने 360 शासकीय संस्थानों का निरीक्षण किया है. निरीक्षण की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी. निरीक्षण से प्रशासनिक गतिविधियों में गति आने के साथ-साथ योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी आई है.