पन्ना। जिले में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. शहर में कई जगह चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. समीर ट्रेडर्स की दुकान में चोरों ने कीमती कबाड़ मेटल्स सिल्वर, पीतल, दुकान में घुसकर चोरी कर लिए. पुलिस इन चोरियों के जल्द ही चोरों को पकड़कर खुलासा करेगी. और पन्ना में रहने वाली जनता को इन चोरों के खौफ से राहत मिलेगी. वही पन्ना पुलिस ऐसे मामलों पर कुछ भी बोलने से कतराती है और कार्रवाई की बात कह कर कैमरे से बचते हैं.
वही सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई घटना में दिख रहा है कि चोर किस तरीके से दीवाल फांद कर दुकान के अंदर दाखिल होता है. और 10 से15 मिनट में चोरी करके रफूचक्कर हो जाता है. पुलिस के लिए पन्ना में हो रही लगातार चोरियों को पकड़ना एक चुनौती साबित हो रहा है. देखना ये है कि आने वाले समय में और भी चोरियां होती हैं या पुलिस इन हुई चोरियों का जल्द ही चोरों को पकड़कर खुलासा करेगी.