ETV Bharat / state

पन्नाः गुनौर में बढ़ रही अवैध शराब की सप्लाई, पुलिस ने शराब के साथ गांजा किया जब्त - गांजा जब्त

पन्ना जिले के गुन्नौर में शराब की सप्लाई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. लोग अपने दिन की शुरुआत भी शराब से कर रहे है. वहीं प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. पुलिस ने शराब की खेप के साथ करीब 70 हजार के गांजे के पेड़ भी जब्त किये हैं.

gunnor police station
गुनौर पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 9:32 AM IST

पन्ना। जिले के गुनौर विधानसभा में भले ही मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं. लेकिन गांव-गांव शराब पहुंचाने वाले शराब माफियाओं के गुर्गे सक्रीय हैं. क्षेत्र में अवैध मोटर साइकिल और वीआईपी चार पहिया वाहन में भरकर गैर कानूनी तरीके से खुलेआम शराब की सप्लाई हो रही है. पुलिस और प्रशासन अब तक कोई ठोस और कारगर कदम नहीं उठाया पाया है.

लोगों का आरोप है कि शराब माफियाओं को अगर पानी का ठेका दे दिया जाता तो सुबह सवेरे ही घर-घर पानी की बोतलों में शराब की सप्लाई हो जाती. क्षेत्र में प्रशासन ने भी आंखे मूंद रखी हैं. सब कुछ जानने के बावजूद अधिकारी गैर-कानूनी रुप से अवैध शराब की सप्लाई पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. इलाके में ऐसा कोई गांव नहीं जो शराब के अवैध ठेकेदारों के शिकंजे से बाहर हो. शराब माफियाओं पर किसी किस्म की नकेल नहीं. अब नई पीढ़ी भी इसकी चपेट में आने से नहीं बची है.

जिले में गुनौर में लोग दिन की शुरुआत शराब से करते हैं. साथ ही विभाग के उड़नदस्ते को ठेंगा दिखाते हुए वीआईपी लग्जरी कारों में जिन पर गाड़ी का नंबर नहीं लिखा होता, शराब की पेटियां लादकर पहुंचाने की जिम्मेदारियां बखूबी निभा रहे हैं.

गुनौर पुलिस ने पकड़ा गांजा

गुनौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम राजापुर में रामभुवन मिश्रा के घर में दबिश दी. जिनके बाड़े से 10 गांजे के पेड़ जिनका वजन 14.600 किलोग्राम है जब्त किया. इसकी कीमत सत्तर हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पन्ना। जिले के गुनौर विधानसभा में भले ही मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं. लेकिन गांव-गांव शराब पहुंचाने वाले शराब माफियाओं के गुर्गे सक्रीय हैं. क्षेत्र में अवैध मोटर साइकिल और वीआईपी चार पहिया वाहन में भरकर गैर कानूनी तरीके से खुलेआम शराब की सप्लाई हो रही है. पुलिस और प्रशासन अब तक कोई ठोस और कारगर कदम नहीं उठाया पाया है.

लोगों का आरोप है कि शराब माफियाओं को अगर पानी का ठेका दे दिया जाता तो सुबह सवेरे ही घर-घर पानी की बोतलों में शराब की सप्लाई हो जाती. क्षेत्र में प्रशासन ने भी आंखे मूंद रखी हैं. सब कुछ जानने के बावजूद अधिकारी गैर-कानूनी रुप से अवैध शराब की सप्लाई पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. इलाके में ऐसा कोई गांव नहीं जो शराब के अवैध ठेकेदारों के शिकंजे से बाहर हो. शराब माफियाओं पर किसी किस्म की नकेल नहीं. अब नई पीढ़ी भी इसकी चपेट में आने से नहीं बची है.

जिले में गुनौर में लोग दिन की शुरुआत शराब से करते हैं. साथ ही विभाग के उड़नदस्ते को ठेंगा दिखाते हुए वीआईपी लग्जरी कारों में जिन पर गाड़ी का नंबर नहीं लिखा होता, शराब की पेटियां लादकर पहुंचाने की जिम्मेदारियां बखूबी निभा रहे हैं.

गुनौर पुलिस ने पकड़ा गांजा

गुनौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम राजापुर में रामभुवन मिश्रा के घर में दबिश दी. जिनके बाड़े से 10 गांजे के पेड़ जिनका वजन 14.600 किलोग्राम है जब्त किया. इसकी कीमत सत्तर हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.