पन्ना। जिला चिकित्सालय अपने अव्यवस्थाओं और कर्मचारियों के गलत बरताव के लिए चर्चाओं में रहता है. ऐसा ही एक मामला बारिश के दौरान पन्ना जिला चिकित्सालय में देखने को मिला, जहां एक पिता अपनी बेटी का इलाज करवाने पहुंचा. बच्ची को बॉटल लगी थी, इस दौरान उसका पिता बेटी के पास बैठ रहा, तभी आस्पताल के कर्मचारियों ने उसे अपने काम पर लगा दिया. जिसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है.
बेबस पिता से जिला चिकित्सालय के कर्मचारियों ने बारिश में ऑक्सीजन का सिलेंडर इधर से उधर ले जाने के लिए कहा और अपने काम से पल्ला झाड़ते नजर आए. वार्ड में भर्ती बच्ची को बॉटल चढ़ रही थी, जहां बच्ची काफी देर तक अकेली रही और उसके पिता को अस्पताल के कर्मचारियों ने काम पर लगा दिया.
इस दौरान पिता कहता रहा कि, उसकी बेटी अकेली है, मुझे बेटी के पास जाने दो, लेकिन कर्मचारियों ने उसकी एक ना सुनी. वहीं जब इस मामले में सिविल सर्जन से बात की गई, तो उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही है.