पन्ना । मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में जल्द ही मानसून की दस्तक होने वाली है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले में भी आपदा प्रबंधन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. SDRF और होमगार्ड की टीमों का गठन कर दिया गया है. परेशानी से निपटने के लिए कॉल सेंटर भी बनाए गए हैं, जिसमें सैनिकों की ड्यूटी 12-12 घंटे की दो शिफ्टों में लगाई गई है.
पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने भी आपदा प्रबंधन की मीटिंग लेकर संबंधित विभागों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर नजर बनाए रखने के लिए कहा है. बता दें कि जिले से केन नदी निकलती है, जो अमानगंज के पंडवन गांव के पास पांच छोटी नदियों में मिलती है. जिससे अमानगंज, सुनवानी, पंडवन, सहित कई गांव में जलभराव का खतरा बना रहता है. होमगार्ड जिला कमांडेंट का कहना है कि होमगार्ड कार्यालय में EOC का गठन किया गया है, जिसमें तीन जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.
दो टीमों को 12-12 घंटे की शिफ्ट में 8-8 जवानों को कॉल सेंटर में तैनात किया गया है, जो 24 घंटे बाढ़ राहत संबंधित जानकारी देंगे. जिले के 8 स्थानों में DRC टीम का गठन किया गया है. इस टीम में शामिल सभी जवानों को बाढ़ राहत में काम आने वाली सामग्री मुहैया कराई गई है.