ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने मानसून को लेकर किया अलर्ट जारी, बाढ़ से निपटने के लिए होमगार्ड और SDRF की टीमें तैयार

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 4:34 PM IST

जिले में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिसको लेकर आपदा प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. SDRF और होमगार्ड की टीमों का गठन किया गया है, जो दो शिफ्टों में काम करेंगी. जवानों को बाढ़ से निपटने के लिए जरूरी सामान मुहैया करा दिया गया है.

Homeguard and SDRF teams ready
होमगार्ड और SDRF की टीमें तैयार

पन्ना । मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में जल्द ही मानसून की दस्तक होने वाली है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले में भी आपदा प्रबंधन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. SDRF और होमगार्ड की टीमों का गठन कर दिया गया है. परेशानी से निपटने के लिए कॉल सेंटर भी बनाए गए हैं, जिसमें सैनिकों की ड्यूटी 12-12 घंटे की दो शिफ्टों में लगाई गई है.

मानसून को लेकर अलर्ट

पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने भी आपदा प्रबंधन की मीटिंग लेकर संबंधित विभागों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर नजर बनाए रखने के लिए कहा है. बता दें कि जिले से केन नदी निकलती है, जो अमानगंज के पंडवन गांव के पास पांच छोटी नदियों में मिलती है. जिससे अमानगंज, सुनवानी, पंडवन, सहित कई गांव में जलभराव का खतरा बना रहता है. होमगार्ड जिला कमांडेंट का कहना है कि होमगार्ड कार्यालय में EOC का गठन किया गया है, जिसमें तीन जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

मानसून से निपटने की तैयारी

दो टीमों को 12-12 घंटे की शिफ्ट में 8-8 जवानों को कॉल सेंटर में तैनात किया गया है, जो 24 घंटे बाढ़ राहत संबंधित जानकारी देंगे. जिले के 8 स्थानों में DRC टीम का गठन किया गया है. इस टीम में शामिल सभी जवानों को बाढ़ राहत में काम आने वाली सामग्री मुहैया कराई गई है.

पन्ना । मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में जल्द ही मानसून की दस्तक होने वाली है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले में भी आपदा प्रबंधन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. SDRF और होमगार्ड की टीमों का गठन कर दिया गया है. परेशानी से निपटने के लिए कॉल सेंटर भी बनाए गए हैं, जिसमें सैनिकों की ड्यूटी 12-12 घंटे की दो शिफ्टों में लगाई गई है.

मानसून को लेकर अलर्ट

पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने भी आपदा प्रबंधन की मीटिंग लेकर संबंधित विभागों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर नजर बनाए रखने के लिए कहा है. बता दें कि जिले से केन नदी निकलती है, जो अमानगंज के पंडवन गांव के पास पांच छोटी नदियों में मिलती है. जिससे अमानगंज, सुनवानी, पंडवन, सहित कई गांव में जलभराव का खतरा बना रहता है. होमगार्ड जिला कमांडेंट का कहना है कि होमगार्ड कार्यालय में EOC का गठन किया गया है, जिसमें तीन जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

मानसून से निपटने की तैयारी

दो टीमों को 12-12 घंटे की शिफ्ट में 8-8 जवानों को कॉल सेंटर में तैनात किया गया है, जो 24 घंटे बाढ़ राहत संबंधित जानकारी देंगे. जिले के 8 स्थानों में DRC टीम का गठन किया गया है. इस टीम में शामिल सभी जवानों को बाढ़ राहत में काम आने वाली सामग्री मुहैया कराई गई है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.