पन्ना। शाहनगर क्षेत्र में गौतस्करी और गौहत्या के मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों और हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तीन सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार संदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि जिले में आए दिन गौतस्करी के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते जनप्रतिनिधियों और हिंदू संगठनों ने ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है.
ज्ञापन में बताया गया है कि रैपुरा तहसील के अंतर्गत मलघन सहित आसपास के गांवों में वन क्षेत्र में और तहसील शाहनगर के तिंदुनी बोरी गांव और उसके आसपास के वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गौ तस्करी हो रही है. साथ ही गौ हत्या कर उनका मांस बेचा जा रहा है. क्षेत्र में होने वाली गौतस्करी और गौ हत्या को रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों और हिंदू संगठनों ने बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है.