पन्ना। जिले के गुनौर में हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में लगी पटाखा दुकानों में पुलिस ने अपने दलबल सहित अनुज्ञप्ति धारी दुकानदारों की चेकिंग का अभियान शुरू किया. जिसमें अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी गुनौर पियूष मिश्रा थाना प्रभारी और अन्य पुलिस बल के साथ पटाखा दुकानदारों के लाइसेंस चेक किए गए.
इस दौरान उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मिश्रा ने कहा कि 'जिनके पास लाइसेंस नहीं है वह अपनी पटाखा दुकान बंद कर दें और नियमानुसार लाइसेंस शर्तों के आधार पर ही अनुज्ञप्ति धारी पटाखा दुकान का संचालन करें. साथ ही एसडीओपी ने दुकानदारों को दुकानों के पटाखे न फोड़ने और दुर्घटना की स्थिति में अग्निशामक यंत्र का उपयोग करने की भी हिदायत दी है.