पन्ना। शिवराज सरकार को 100 दिन पूरे हो चुके हैं. जिसके चलते प्रदेश संगठन ने सभी जिलाध्यक्षों को सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने के निर्देश दिए हैं. इस निर्देश का पालन करते हुए गुन्नौर में बीजेपी सभा की.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के 100 दिन की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया गया. बीजेपी नेताओं ने कहा कि 23 मार्च, यही वह दिन था, जब शिवराज सिंह चौहान फिर से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने. लेकिन इस बार स्थिति पहले जैसी नहीं थी. यह एक कांटों का ताज जैसा था, प्रदेश में जहां एक ओर कोरोना ने पांव पसारे हुए थे, वहीं आर्थिक स्थिति रसातल में पहुंच चुकी थी, शिवराज की स्थिति रणभूमि में खड़े उस कर्मठ योद्धा की तरह थी, जिसके हाथ में कोई हथियार नहीं था और सामने प्रबल शत्रु लड़ने के लिए तैयार था.
ऐसी स्थिति में किसी भी जनसेवक के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है. लेकिन शिवराज सिंह चौहान जी कोई कच्चे खिलाड़ी नहीं हैं, तीन बार मुख्यमंत्री पद के अनुभव के साथ लंबा राजनीतिक एवं प्रशासनिक अनुभव उनकी सबसे बड़ी शक्ति है. जिसके चलते शिवराज ने कमर कस ली और 100 दिन के समय में ही न केवल कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पा लिया बल्कि ध्वस्त पड़ी अर्थव्यवस्था मेें भी नए प्राणों का संचार कर दिया. कार्यक्रम में शिवराज की सभी उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही कोविड-19 संक्रमण के सभी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए सामाजिक दूरी का पालन किया गया.