ETV Bharat / state

जिस दीवार पर लगा था नहीं थूकने का इश्तिहार, उसे ही पीकबहादुरों ने कर दिया 'लाल' - panna news

पन्ना के सरकारी कार्यालयों की दीवारों को रंगबिरंगा करने में पीकबहादुरों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.

चालान और नोटिस बोर्ड बने दिखावा
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 6:20 PM IST

पन्ना। सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ही जब नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आवाम क्या खाक करेगी. नगर के प्रमुख कार्यालयों जैसे कलेक्ट्रेट, जिला चिकित्सालय और तहसील कार्यालय कार्यालय में जब ईटीवी भारत ने साफ-सफाई का जायजा लिया तो ज्यादातर कार्यालयों की दीवारें बिना पान के पीकों से रंगी पड़ी मिली.

चालान और नोटिस बोर्ड बने दिखावा

कार्यालयों के सामने की दीवार पान और गुटखें की पीकों से रंगी पड़ी दिखी, जबकि उन्हीं दीवारों पर नहीं थूकने के इश्तिहार वाले स्लोगन लिखे गए हैं. यहां तक की नोटिस बोर्ड पर नोटिस भी चस्पा है कि थूकना मना है और थूकने पर जुर्माना वसूलने की चेतावनी के बावजूद चिराग तले अंधेरा है.

यही हाल सरकारी कार्यालयों के शौचालयों का भी है. नगर निगम के शौचालयों में चारों ओर गंदगी फैली है. गुटखे के पाउच और पॉलीथिन पड़ी है, ये बताता है कि कई दिनों से नगर पालिका के शौचालयों की सफाई नहीं हुई है. इस संबंध में जब जिम्मेदारों से बात करनी चाही तो सब बचते नजर आए. साथ ही जुर्माने कितने लोगों पर किये गए, ये भी कोई बताने को तैयार नहीं है.

पन्ना। सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ही जब नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आवाम क्या खाक करेगी. नगर के प्रमुख कार्यालयों जैसे कलेक्ट्रेट, जिला चिकित्सालय और तहसील कार्यालय कार्यालय में जब ईटीवी भारत ने साफ-सफाई का जायजा लिया तो ज्यादातर कार्यालयों की दीवारें बिना पान के पीकों से रंगी पड़ी मिली.

चालान और नोटिस बोर्ड बने दिखावा

कार्यालयों के सामने की दीवार पान और गुटखें की पीकों से रंगी पड़ी दिखी, जबकि उन्हीं दीवारों पर नहीं थूकने के इश्तिहार वाले स्लोगन लिखे गए हैं. यहां तक की नोटिस बोर्ड पर नोटिस भी चस्पा है कि थूकना मना है और थूकने पर जुर्माना वसूलने की चेतावनी के बावजूद चिराग तले अंधेरा है.

यही हाल सरकारी कार्यालयों के शौचालयों का भी है. नगर निगम के शौचालयों में चारों ओर गंदगी फैली है. गुटखे के पाउच और पॉलीथिन पड़ी है, ये बताता है कि कई दिनों से नगर पालिका के शौचालयों की सफाई नहीं हुई है. इस संबंध में जब जिम्मेदारों से बात करनी चाही तो सब बचते नजर आए. साथ ही जुर्माने कितने लोगों पर किये गए, ये भी कोई बताने को तैयार नहीं है.

Intro:पन्ना।
एंकर :- पन्ना नगर में सरकारी कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी ही जब नियमो का पालन न कर रहे हो तो आम पब्लिक कैसे नियमो का पालन करेगी। नगर के प्रमुख कार्यालयों जैसे कलेक्ट्रेट, जिला चिकित्सालय पन्ना और तहसील कार्यालय का जब ई टीवी भारत ने सफाई को लेकर रियलिटी चेक किया तो कार्यालयों की पोल खुल गई।


Body:कार्यालयों के सामने दीवारी पान और गुटका के पिको से रंगी पड़ी हुई है और यहां बाकायदा लोगो के लिए नोटिस लगाया गया कि यहां थूकना मना है थूकने पर जुर्माना किया जाएगा। लेकिन कोई और नही इन कार्यालयों की दीवारों पर और उसके बाहर खुद कर्मचारी ही पान और गुटका खा कर थूकते है।


Conclusion:यही हाल सरकारी कार्यालयों के शौचालयो का है नागर पालिका जो पूरे नगर की गंदगी को साफ करती है लेकिन खुद नगर पालिका गंदगी से पटी पड़ी हुई है। नगर पालिका में जगह-जगह गुटका पान के निशान है। इतना ही नही नगर पालिका में बने शौचालय को देख कर लोगो की वहां जाने तक कि इक्षा नही होती है चारो ओर गंदगी ओर गुटके के पाउच ओर पालीथिन डली हुई है ऐसा लगता है जैसे कई-कई दिनों तक नगर पालिका के शौचालयों की सफाई ही न होती हो। वही जिमेदारो से जब इस संबंध में बात करनी चाही तो सब बचते नजर आये साथ ही जुर्माने कितने लोगों पर किये गए इस पर भी कोई बताने को तैयार नही। अब अंदाज लगाया जा सकता है कैसे स्वच्छ बनेगा पन्ना।
बाइट :- 1 संगीत (नागर पालिका में काम करवाने आई महिला)
बाइट :- 2 राम बिहारी (समाज सेवी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.